Mathura News: गैंग लीडर फरमान ने मुठभेड़ के दौरान पुलिस को दिया चकमा

Deepak Sharma
1 Min Read
मुठभेड के दौरान घायल बदमाश।

मथुरा: मथुरा में एसओजी टीम और थाना फरह पुलिस की संयुक्त टीम ने फरमान गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बदमाश आमिर और मोनू को पकड़ने में सफलता पाई, जबकि गैंग का लीडर फरमान अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब रहा। मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश आमिर के पैर में गोली लग गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

गिरफ्तार किए गए बदमाशों में आमिर पुत्र शेर मौहम्मद उर्फ शेरा (सुखदेव नगर, थाना कोतवाली, मथुरा) और मोनू मोहम्मद पुत्र मौहम्मद रफीक (भजनपुरी, गाजियाबाद) शामिल हैं। इनके कब्जे से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, असलाह, कारतूस, और तमंचे बरामद किए हैं। मुठभेड़ के दौरान फरमान ने मौके का फायदा उठाकर अंधेरे में भागने में सफलता प्राप्त की। फरमान के खिलाफ मथुरा जिले के विभिन्न थानों में 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट भी शामिल है।

See also  पीएम मोदी के खिलाफ एजेंडे से ब्रिटेन के भारतीयों में आक्रोश हेडक्वार्टर के बाहर लगाए-बीबीसी शर्म करो के नारे

पुलिस ने बताया कि फरमान गैंग के सदस्यों का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है, और फरमान पर पुलिस की निगाहें अब भी हैं। गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने कई अन्य गंभीर मामले दर्ज किए हैं। एसओजी और थाना फरह पुलिस अब फरमान की तलाश में जुट गई है।

 

 

 

See also  पिनाहट में सूखी पड़ी नहर, सिंचाई को तरसे ग्रामीण, ग्रामीणों में आक्रोश
Share This Article
Leave a comment