Mathura News: ट्रक से तस्करी हो रही 16 लाख की शराब पकडी

Dharmender Singh Malik
2 Min Read
पुलिस और माफिया ने मिलकर बेच डाली 4 करोड़ से ज्यादा की शराब

कचरा के बोरा के साथ अलग अलग ब्रांड की शराब की पेटियां भरी मिलीं

कोमल सोलंकी

मथुरा। थाना छाता, स्वाट टीम ने गैर प्रान्त से अवैध शराब की तस्करी करने वाले शराब तस्करों को 220 पेटी (1980 लीटर, कुल कीमत लगभग 16 लाख रुपये) अवैध अंग्रेजी शराब चण्डीगढ मार्का के साथ गिरफ्तार किया है। पकडे गए व्यक्तियों ने बताया कि वह अपने ट्रक मालिक के साथ मिलकर ट्रक में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर अवैध शराब की तस्करी का काम करते हैं।

पकडे गये ट्रक आयशर केन्टर पर लगे तिरपाल को हटाकर देखा गया तो ट्रक आयशर केन्टर के अन्दर पकडे गए व्यक्तियों ने बताया कि वह अपने ट्रक मालिक के साथ मिलकर ट्रक में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर अवैध शराब की तस्करी का काम करते हैं। पकडे गये ट्रक आयशर केन्टर पर लगे तिरपाल को हटाकर देखा गया तो ट्रक आयशर केन्टर के अन्दर कचरा के बोरा के साथ अलग अलग ब्रांड की शराब की पेटियां भरी हुई मिलीं सूचना मिली थी कि एक ट्रक आयशर केन्टर कोसीकलां की तरफ से मथुरा जाएगा। जिसमें अवैध शराब भरी हुई है।

See also  आगरा मेयर बीजेपी प्रत्याशी: हेमलता दिवाकर कुशवाह ने मारी बाजी, टिकट की दौड़ में मृदुला कठेरिया, सलोनी बघेल व अन्य रहा गए हाथ मलते

चौकी दौताना के पास दिल्ली मथुरा रोड एनएच 19 पर बैरियर लगाकर चेकिंग की गई। चैकिंग के दौरान कोसीकलां की तरफ से आ रहे एक ट्रक आयशर केन्टर को चेकिंग के लिए रोका गया। ट्रक आयशर केन्टर का ड्राइवर व उसका साथी ट्रक को रोककर खिडकी खोलकर ट्रक से उतरकर भागने लगे।

प्रभारी निरीक्षक थाना छाता संजीव कुमार दुबे ने बताया कि टोनी पासवान पुत्र रामताराम निवासी किरहरी थाना काराकाट गुढारी जिला रोहताश बिहार, सोनू कुमार पुत्र रामताराम निवासी किरहरी थाना काराकाट गुढारी जिला रोहताश बिहार को गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ धारा 60(1) 63, 72 आबकारी अधिनियम व 420, 120 बी आईपीसी के तहत थाना छाता पर दर्ज कर दिया।

See also  गांवों में रोजगार के नए अवसर: माइक्रो इरिगेशन प्रशिक्षण, युवा होंगे आत्मनिर्भर, पाएंगे रोजगार
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment