कचरा के बोरा के साथ अलग अलग ब्रांड की शराब की पेटियां भरी मिलीं
कोमल सोलंकी
मथुरा। थाना छाता, स्वाट टीम ने गैर प्रान्त से अवैध शराब की तस्करी करने वाले शराब तस्करों को 220 पेटी (1980 लीटर, कुल कीमत लगभग 16 लाख रुपये) अवैध अंग्रेजी शराब चण्डीगढ मार्का के साथ गिरफ्तार किया है। पकडे गए व्यक्तियों ने बताया कि वह अपने ट्रक मालिक के साथ मिलकर ट्रक में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर अवैध शराब की तस्करी का काम करते हैं।
पकडे गये ट्रक आयशर केन्टर पर लगे तिरपाल को हटाकर देखा गया तो ट्रक आयशर केन्टर के अन्दर पकडे गए व्यक्तियों ने बताया कि वह अपने ट्रक मालिक के साथ मिलकर ट्रक में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर अवैध शराब की तस्करी का काम करते हैं। पकडे गये ट्रक आयशर केन्टर पर लगे तिरपाल को हटाकर देखा गया तो ट्रक आयशर केन्टर के अन्दर कचरा के बोरा के साथ अलग अलग ब्रांड की शराब की पेटियां भरी हुई मिलीं सूचना मिली थी कि एक ट्रक आयशर केन्टर कोसीकलां की तरफ से मथुरा जाएगा। जिसमें अवैध शराब भरी हुई है।
चौकी दौताना के पास दिल्ली मथुरा रोड एनएच 19 पर बैरियर लगाकर चेकिंग की गई। चैकिंग के दौरान कोसीकलां की तरफ से आ रहे एक ट्रक आयशर केन्टर को चेकिंग के लिए रोका गया। ट्रक आयशर केन्टर का ड्राइवर व उसका साथी ट्रक को रोककर खिडकी खोलकर ट्रक से उतरकर भागने लगे।
प्रभारी निरीक्षक थाना छाता संजीव कुमार दुबे ने बताया कि टोनी पासवान पुत्र रामताराम निवासी किरहरी थाना काराकाट गुढारी जिला रोहताश बिहार, सोनू कुमार पुत्र रामताराम निवासी किरहरी थाना काराकाट गुढारी जिला रोहताश बिहार को गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ धारा 60(1) 63, 72 आबकारी अधिनियम व 420, 120 बी आईपीसी के तहत थाना छाता पर दर्ज कर दिया।