मथुरा। बीती रात को तहसील क्षेत्र में खनन माफियाओं के मंसूबे पर खनन योद्धा हेमंत कुमार ने पानी फेरा दिया है। रात भर राजस्व टीम के साथ की गश्त की गई।
बताते चलें कि बीती रात बुधवार को करीब ग्यारह बजे खनन माफिया अवैध खनन करने की फिराक में थे व्हाट्स एप ग्रुपों में यह सूचना वायरल होने लगी जिस पर एसडीएम शास्वत त्रिपुरारी के निर्देश पर तत्काल एक्शन लेते हुए खनन योद्धा हेमंत कुमार ने राजस्व टीम के साथ खनन प्रभावित क्षेत्र चंद्रावली और उसके आस पास रात भर मुस्तैदी के चेकिंग अभियान कर गश्त की।
मिली जानकारी के अनुसार खनन योद्धा की सतर्कता से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया तथा उनके मंसूबों पर पानी फिर गयाद्य बताते चलें की जब से महावन में नवागत एसडीएम शास्वत त्रिपुरारी आईएएस ने पद भार ग्रहण किया है सबसे पहले अवैध खनन की शिकायत पर खनन योद्धा की नियुक्ति कर अवैध खनन पर नकेल लगाने के सख्त आदेश दिए हैं।