खनन योद्धा की सतर्कता से खनन पर लगी लगाम

admin
1 Min Read
खनन योद्धा हेमंत कुमार रात के समय निगरानी करते हुए।

मथुरा। बीती रात को तहसील क्षेत्र में खनन माफियाओं के मंसूबे पर खनन योद्धा हेमंत कुमार ने पानी फेरा दिया है। रात भर राजस्व टीम के साथ की गश्त की गई।

बताते चलें कि बीती रात बुधवार को करीब ग्यारह बजे खनन माफिया अवैध खनन करने की फिराक में थे व्हाट्स एप ग्रुपों में यह सूचना वायरल होने लगी जिस पर एसडीएम शास्वत त्रिपुरारी के निर्देश पर तत्काल एक्शन लेते हुए खनन योद्धा हेमंत कुमार ने राजस्व टीम के साथ खनन प्रभावित क्षेत्र चंद्रावली और उसके आस पास रात भर मुस्तैदी के चेकिंग अभियान कर गश्त की।

मिली जानकारी के अनुसार खनन योद्धा की सतर्कता से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया तथा उनके मंसूबों पर पानी फिर गयाद्य बताते चलें की जब से महावन में नवागत एसडीएम शास्वत त्रिपुरारी आईएएस ने पद भार ग्रहण किया है सबसे पहले अवैध खनन की शिकायत पर खनन योद्धा की नियुक्ति कर अवैध खनन पर नकेल लगाने के सख्त आदेश दिए हैं।

See also  इस होनहार सिपाही ने पुलिस को दिया डिजिटल शक्ति का हथियार

See also  क्षेत्रीय सहकारी समिति लिमिटेड सिमरई में सभापति के लिए सहूर वती व उपसभापति के लिए राजेंद्र निर्वाचित
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.