फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र में बदलेगा सड़कों का कलेवर
लोक निर्माण विभाग द्वारा डेढ़ दर्जन सड़क मार्ग किया घोषित
मनीष अग्रवाल
किरावली। फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक चौधरी बाबूलाल अपने क्षेत्र में एक लोकप्रिय नेता के रूप में जाने जाते हैं। जनता के बीच सर्वसुलभ रहते हुए क्षेत्र में उनके लिए एक कहावत हमेशा मशहूर रहती है, “जो कहा सो कहा”। जनता के बीच रहकर उनके हित के लिए वह सत्ता प्रतिष्ठान से भी टकराने से नहीं हिचकते। बेबाकी उनके व्यक्तित्व का हमेशा आईना रहती है।
आपको बता दें कि अपने तत्कालीन सांसद कार्यकाल में चौधरी बाबूलाल ने जर्जर सड़क मार्गों की दुर्दशा सुधारने और हाइवे क्षेत्र का विस्तार कराने हेतु अथक प्रयास किये थे। एक बार फिर पुरानी रौ में लौटते हुए चौधरी बाबूलाल ने अथक प्रयासों के फलस्वरूप महत्वपूर्ण कार्य को अंजाम दिलवाया है। बताया जाता है कि विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक ग्रामीण सड़क मार्गों को लोक निर्माण विभाग द्वारा अन्य जिला मार्ग की श्रेणी में घोषित कर दिया है। इससे इन सड़क मार्गों का कलेवर ही बदल जायेगा।
ये ग्रामीण सड़क मार्ग घोषित हुए अन्य जिला मार्ग
फतेहपुर सीकरी डाबर खानुआ मार्ग से सहननपुर वाया नगला बले व नगला बंजारा, एनएच 11 से नगला कुर्रा व नगला ब्राह्मण होते हुए डावली तक, किरावली रायभा मांगरौल गूजर से अरसेना मुरेन्डा होते हुए पनवारी मार्ग, एनएच 11 से राजस्थान सीमा महदऊ मार्ग, अछनेरा भरतपुर मार्ग से मांगरौल जाट सांधन होते हुए भड़ीरी तक मार्ग, नहचानी से बसैया बोबला, नगला भुजा होते हुए अखबाई मोरी बरौली मार्ग के किलोमीटर 10 तक मार्ग, एनएच 39 से नगला जयराम उजरई जितौरा गढ़ी विचित्रा सगुनापुर मार्ग को अन्य जिला मार्ग में शामिल किया गया है।
प्रत्येक पांच वर्ष में होगा नवीनीकरण
अन्य जिला मार्ग घोषित होने पर उक्त सड़क मार्ग प्रत्येक पांच वर्ष में नवीनीकरण योग्य होंगे। इनके लिए शीघ्रता से बजट मुहैया होगा। विभाग ने रोड साइड कंट्रोल एक्ट की अधिसूचना जारी करने के आदेश दिए हैं।