अंबेडकर नगर | कश्मीर के पहलगाम हमले का भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब मंगलवार देर रात्रि दे दिया है|भारत ने पाक अधिकृत कश्मीर में एयर स्ट्राइक करते हुए आतंकियों के कई ठिकानों को निशाना बनाने के साथ उसको पूरी तरह से नष्ट कर दिया है | इसी बीच देश भर के 244 जिलों में आज नागरिक सुरक्षा की मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी, जिसमें लगभग 100 संवेदनशील जिले शामिल हैं | केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया के तहत हवाई हमले जैसी आपात स्थितियों से निपटने का अभ्यास किया जाएगा, जिसमें बचाव और न्यूनतम संसाधनों के उपयोग पर बल दिया गया है |
ब्लैक आउट क्या है ?
मॉक ड्रिल के दौरान ब्लैक आउट भी किया जाएगा, इस मॉक ड्रिल के दौरान रात्रि 8:00 बजे से कटेहरी में कुछ समय के लिए ब्लैक आउट यानी पूरी तरह से अंधेरा कर दिया जाएगा | इसका मतलब है कि इस दौरान सभी को घरों, संस्थाओं और सड़कों की लाइटें बंद करनी होगी | ताकि दुश्मन की नजरों से बचा जा सके | इसके साथ ही चेतावनी के तौर पर सायरन बजाए जाएंगे, सायरन सुनते ही लोगों को सतर्क होकर सुरक्षित स्थानों, सुरक्षित कमरे में चले जाना होगा या खुले स्थान से दूर रहना होगा | थानाध्यक्ष अहिरौली की तरफ से कटेहरी बाजार के सभी निवासियों से इसमें सहयोग की अपील की गई है |
Advertisements