शिकोहाबाद की मोनिका यादव ने जेआरएफ नेट राजनीति शास्त्र सामान्य कैटेगरी में उत्तीर्ण होकर नगर का मान बढ़ाया है। मोनिका यादव शिकोहाबाद के मोहल्ला आवास विकास कालोनी निवासी रवि यादव की बेटी हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और अपनी मेहनत को दिया है।
मोनिका यादव ने बताया कि उन्होंने जेआरएफ नेट की तैयारी के लिए काफी मेहनत की थी। उन्होंने हर दिन 10 से 12 घंटे पढ़ाई की। उन्होंने बताया कि उन्हें जेआरएफ नेट की परीक्षा में सफलता मिलने पर बहुत खुशी हुई है।
मोनिका यादव की इस सफलता पर उनके परिजनों और दोस्तों ने उन्हें बधाई दी है। परिजनों ने बेटी की इस उपलब्धि पर उसे मिष्ठान खिला कर उसका मुंह मीठा कराया।