तहसील मुख्यालय पर अधिवक्ताओं ने किया भव्य स्वागत
आगरा (किरावली)। बार एसोसिएशन किरावली के पूर्व उपाध्यक्ष एवं महासचिव रहे मोरध्वज सिंह इंदौलिया को शुक्रवार को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है
दीवानी न्यायालय प्रांगण में उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापना हेतु दशकों से चली आ रही मांग को धार देने के लिए कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से मोरध्वज सिंह इंदौलिया को महामंत्री पद पर नियुक्त किया गया।
इसी श्रृंखला में तहसील मुख्यालय आगमन पर बार एसोसिएशन के अधिवक्तागणों ने बार काउंसिल प्रत्याशी हरजीत अरोड़ा की मौजूदगी में मोरध्वज सिंह इंदौलिया का भव्य स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत होकर उन्होंने कहा कि आगरा में खंडपीठ स्थापना की मांग जायज है।
जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रबल पैरवी नहीं लिए जाने के कारण इस पर अमल नहीं हो रहा है। जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए नवीन सिरे से रणनीति को अंजाम देते हुए आगामी दिनों में आंदोलन को धार दी जाएगी।