घिरोर: करहल विधानसभा में उपचुनाव के चलते सभी दलों ने जनसभा एवं जनसंपर्क के माध्यम से लोगों तक गांव गली पहुंच कर समर्थन मांगा तो वही चुनाव के आखिरी दिन भी प्रत्याशियों ने सुबह से जनसंपर्क के साथ रोड़ शो में ताकत झोंक दी है। अपने पति और भाजपा प्रत्याशी अनुजेश प्रताप यादव के समर्थन में सपा प्रत्याशी तेज प्रताप की बुआ संध्या यादव उर्फ बेबी यादव ने पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के साथ कस्बा में वोट की अपील करते हुए रोड शो किया ।
सोमवार सुबह से ही भाजपा प्रत्याशी अनुजेश प्रताप यादव के समर्थन में मुलायम सिंह की भतीजी संध्या यादव ने घिरोर से रोड़ शो शुभारंभ किया । जिसके चलते सभी प्रत्याशी ने ताकत झोंकने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे है। वही अंतिम दिन होने की वजह से वोटर भी सुनने और देखने के लिए भी उत्सुक दिखाई दिए। वही वोटिंग भी इसी 20 तारीख को होनी है। तो चुनाव परिणाम आने का भी अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वोटिंग के तीसरे दिन ही 23 नंबर को परिणाम आ जाएंगे।
जनता का अपार समर्थन, जीत होगी निश्चित
रोड शो के दौरान संध्या यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, “अनुजेश प्रताप यादव को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार भाजपा की जीत निश्चित है।” उन्होंने कहा कि सैफई परिवार और भाजपा की ओर से लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
रोड शो में शामिल रहे सैकड़ों लोग
रोड शो के दौरान पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, भाजपा नेता आलोक गुप्ता, चेयरमैन यतेंद्र जैन, गोविंद भदौरिया, राहुल राठौर, रामकैलाश यादव, आलोक मिश्रा, दिनेश जाटव, संजीव बघेल, रजनेश बघेल, भूपेंद्र सिंह चौहान, पवन गुप्ता, सभासद पप्पू राजपूत, विपिन कुमार, दुर्वीन शाक्य, कल्लू शर्मा, अंकुश चक, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद सिराज, सरिता जैन समेत सैकड़ों भाजपा समर्थक और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। रोड शो में भारी संख्या में लोग शामिल हुए, जो भाजपा प्रत्याशी अनुजेश प्रताप यादव के पक्ष में नारेबाजी कर रहे थे।
चुनाव परिणाम की उत्सुकता
उपचुनाव में वोटिंग 20 नवंबर को होगी, और परिणाम 23 नवंबर को घोषित होंगे। निर्वाचन क्षेत्र में मतदान का इंतजार करते हुए लोग उत्साहित नजर आ रहे हैं और सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत की पूरी उम्मीद जताए रहे हैं।