आगरा, उत्तर प्रदेश। आगरा-शमशाबाद मार्ग पर स्थित श्यामों मोड़ पर पिछले कई वर्षों से चला आ रहा अतिक्रमण अब लोगों की जान का दुश्मन बन चुका है। इस “अंधे मोड़” पर दर्जनों दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें कई लोगों की जानें भी गई हैं। अब राजस्व विभाग ने इस समस्या से निपटने के लिए सख्त कदम उठाते हुए मुनादी करवाई है।
श्यामों मोड़ पर हुए भारी अतिक्रमण के कारण वाहन चालकों को सड़क पर कुछ भी दिखाई नहीं देता, जिससे मोड़ और भी खतरनाक हो गया है। स्थिति को और बदतर बनाते हुए, विद्युत विभाग ने भी इसी मोड़ पर एक ही सीध में तीन बिजली के पोल लगा दिए हैं, जो एक दीवार की तरह दिखाई देते हैं और दृश्यता को और भी कम कर देते हैं। इस कारण यह मोड़ वास्तव में एक ‘अंधा मोड़’ बन गया है।
इस मोड़ पर कई हादसे हो चुके हैं, जिनमें श्यामों, अकबरपुर, घड़ी सोना, नौफरी जैसे आसपास के गांवों के निवासी और कई अनजान राहगीर अपनी जान गंवा चुके हैं।
प्रशासन की ढिलाई और समाजसेवी का प्रयास
इस समस्या को लेकर श्यामों के कई संभ्रांत लोगों ने जनवरी माह में एक बैठक की थी और लोक निर्माण विभाग को लिखित तथा मौखिक रूप से अवगत कराया था। उस समय विभाग ने भी अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया था, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया।
इसके बाद, राष्ट्रीय दिव्यांग संघ के अध्यक्ष और समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने 5 मई को उप जिलाधिकारी श्री सचिन राजपूत को लिखित शिकायत दी।
अतिक्रमण हटाने की मुनादी
समाजसेवी विजय सिंह लोधी के प्रयासों का नतीजा आज देखने को मिला। आज राजस्व विभाग की टीम ने श्यामों मोड़ पर लाउडस्पीकर से मुनादी करवाई। मुनादी में सभी दुकानदारों को सूचित किया गया है कि वे 22 मई तक सड़क सीमा से अपने ठेले, खोखे, बोर्ड और अन्य अतिक्रमण को हटा लें, अन्यथा पुलिस प्रशासन खुद अतिक्रमण हटाएगा।
इस दौरान क्षेत्रीय लेखपाल, ग्राम प्रधान लोधई छिद्दी राम सहित समाजसेवी विजय सिंह लोधी भी मौजूद रहे। उम्मीद है कि इस कार्रवाई से श्यामों मोड़ पर हो रहे हादसों पर अंकुश लगेगा और लोगों की जान सुरक्षित होगी। यह देखना होगा कि प्रशासन इस बार अपने वादे पर कितना खरा उतरता है।