निकाय चुनाव: रालोद ने अपने उम्मीदवारों की तीन सूचियां जारी कीं, जयन्त चौधरी ने घोषणा की

2 Min Read

लखनऊ। सपा के साथ नगरीय निकाय चुनाव मिलकर लड़ रही राष्ट्रीय लोकदल ने अपने उम्मीदवारों की तीन सूचियां जारी कर दी हैं। इम सूचियों में नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत अध्यक्ष के उम्मीदवारों को शामिल किया गया है। उम्मीदवारों के नाम की घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह द्वारा की गई है।

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने बताया कि नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्षों की पहली सूची में राया से वीरेन्द्र सिंह बलदेव, मथुरा से रामकिशन वर्मा, राधाकुंड (मथुरा) से बृजकिशोर, बागपत से रियाजुददीन, खेकड़ा बागपत से रजनी धामा, मवाना मेरठ से अयूब कालिया, मोदी नगर गाजियाबाद से विनोद गौतम, लोनी गाजियाबाद से रंजीता धामा, पतला गाजियाबाद से रीता चौधरी, गंगोह सहारनपुर से शमा परवीन, अम्बेहटा पीर सहारनपुर से रेशमा, ननौता सहारनपुर से नावेद अख्तर, जलालाबाद शामली से अब्दुल गफ्फार, गढ़ी पुख्ता शामली से प्रमोद, कांधला शामली से मिर्ज़ा फैसल बेग, खतौली मुजफ्फरनगर से शाहनवाज लालू, पुरकाजी मुजफ्फरनगर से बसारत खां, हल्दौर बिजनौर से अमर सिंह पम्मी, सहसपुर बिजनौर से शबाना जहीन को प्रत्याषी घोषित किया है।

दूसरी सूची में उम्मीदवारों से संबन्ध में राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया कि शामली से विजय कुमार कौशिक, बनत (शामली) से कुसुम, घनौरा (अमरोहा) से सचिन कुमार सैनी, पाकबड़ा (मुरादाबाद) से नासिर हुसैन, किठौर (मेरठ) से रिहाना, जानसठ (मुजफ्फरनगर) से आबिद हुसैन, सिसौली (मुजफ्फरनगर) से नीरज, जेवर (गौतमबुद्वनगर) से औरंगजेब अली, मुरादनगर (गाजियाबाद) से सलमा, अछनेरा (आगरा) से ओमवती सिंह, नंदगांव (मथुरा) से मंजू देवी को तथा ननौता (सहारनपुर) में संशोधन करते हुये आसमा खातून को प्रत्याशी घोषित किया गया है।

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version