तीन तलाक और हलाला से परेशान थी नसीमा, आगरा के युवक ने दिया था तलाक़, अब बनीं ‘मीनाक्षी शर्मा’, पढ़िए नसीमा से मीनाक्षी बनाने की कहानी

Faizan Khan
2 Min Read

बरेली: धर्म परिवर्तन कर नसीमा खातून ने अपने हिंदू प्रेमी मनोज शर्मा के साथ विवाह कर लिया। नसीमा ने हिंदू रीति रिवाज़ के साथ अगस्त्य मुनि आश्रम में मनोज शर्मा के साथ विवाह रचाया। अब उसने अपना नाम नसीमा से बदल कर मीनाक्षी शर्मा कर लिया है। पांच वर्षों पहले नसीमा का निकाह मुस्लिम युवक नसीम के साथ हुआ था। निकाह के कुछ ही दिनों बाद उसका शौहर उसे परेशान करने लगा। नसीमा ने जब विरोध किया तो शौहर ने उसे तीन तलाक दे दिया।

ससुरालीजन ने बनाया हलाल का दबाव, नहीं मानी तो घर से निकला

तलाक के बाद से नसीमा के ससुरालीजन उस पर हलाल का दबाव बना रहे थे, जब वह नहीं मानी तो उसे घर से निकाल दिया। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर उसकी मुलाकात मनोज से हुई। ये सिलसिला ६ महीने तक चला। इसी बीच मोबाइल नंबर का आदान प्रदान हुआ। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्रेम में बदल गई। दोनों ने हिंदू परंपराओ के अनुसार विवाह करने का निर्णय लिया।

See also  पुलिस अफसरों से पतियों ने लगाई गुहार, साहब बीवी से हैं परेशान, काम करवाती है, मना करो तो करती है पिटाई

आगरा के युवके से हुआ था नसीमा का निकाह

नसीमा से मीनाक्षी शर्मा बनी मुस्लिम महिला ने बताया कि डेढ़ साल पहले उसका निकाह आगरा के एक मुस्लिम युवक से हुआ था। निकाह के कुछ दिनों बाद से ही वह युवक उसे प्रताड़ित करने लगा। इसी दौरान नसीमा ने एक बच्ची को भी जन्म दिया। जो अभी मात्र 6 माह की है। नसीमा ने बताया कि उसके पूर्व पति ने किसी बात से नाराज होकर 3 तलाक दे दिया। जिसके बाद ससुराल वाले उस पर हलाला का दबाव बना रहे थे। जिसको देखते हुए उसने मनोज के साथ विवाह करने का फैसला लिया।

See also  Agra News: किरावली थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कैप्सूल में रखा 237 किलो गांजा बरामद

नसीमा और मनोज का विवाह कराने वाले पंडित शंखधर ने बताया कि दोनों की शादी लड़की के परिजनों की स्वीकृति से हुई है। उन्होंने बताया कि नसीमा के पूर्व पति ने तीन तलाक दे दिया था। जिसके बाद हलाला की स्थिति बनी हुई थी। जिसे देखते हुए नसीमा के परिजनों ने दूसरा विवाह करने का फैसला लिया।

See also  Rajasthan Police Constable PET Admit Card: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की शारीरिक दक्षता परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, www.police.rajasthan.gov.in से डाउनलोड करें
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a comment