शौर्य प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन राष्ट्रीय संयोजक ने किया संबोधन

Jagannath Prasad
2 Min Read

कागारौल । कागारौल के गांव बकालपुर में आयोजित हो रहे बजरंग दल के शौर्य प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन राष्ट्रीय संयोजक बजरंग दल नीरज दौनेरिया ने पहुंचकर संबोधन दिया। संबोधन में नीरज दौनेरिया ने बजरंग दल के गठन के बारे में समझाते हुए बताया के पूर्व की सरकारों द्वारा हिंदू समाज की अनदेखी के चलते बजरंग दल का गठन करना पड़ा। क्योंकि उस समय स्थितियां ऐसी हो गई थी कि सरकार ने राम जानकी यात्रा को सुरक्षा देने से मना कर दिया था। विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर संतों ने 1984 में मिलकर बजरंग दल का गठन किया। तभी से बजरंग दल के कार्यकर्ता हिंदू विरोधी एवं राष्ट्रविरोधी ताकतों के विरुद्ध निरंतर संघर्ष करता हुआ आ रहा है। बजरंग दल अमरनाथ यात्रा, राम मंदिर आंदोलन, लव जिहाद मामले , नेपाल बॉर्डर पर मां पूर्णागिरि दर्शन यात्रा तथा गौ हत्या जैसे मामलों में जिहादियों के खिलाफ लगातार संघर्ष एवं आंदोलन करता रहता है। तथा देश में आने वाली किसी भी आपदा में लोगों की हर समय मदद करने के लिए बजरंगी तैयार रहते हैं। बजरंग दल में कार्यरत सभी लोग देश से प्रेम करते हैं और देश के लिए जान देने के लिए तैयार रहते हैं। समय-समय पर बजरंग दल द्वारा प्रशिक्षण वर्ग लगाकर युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत किया जा रहा है । इस दौरान प्रांत संयोजक दिग्विजय नाथ तिवारी, राहुल जोशी, राहुल, प्रिंस, तेजेंद्र चौहान, मनीष, सत्येंद्र, अतुल परमार, जगन जिंदल सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

See also  स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पारिजात संस्था ने बाबा नीम करोरी महाराज के जन्म स्थान अकबरपुर में किया व्रक्षारोपण
See also  गैस सिलेंडर में हुए रिसाव से लगी आग, महिला समेत तीन झुलसे
Share This Article
Leave a comment