आगरा। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन करने जा रहा है। जो 6 व 7 जनवरी को होटल श्रीजी भवन चित्रकूट में होगा। जिसमें व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए मंथन होगा। संगठन के लोगों का कहना हैं कि वर्तमान में जिस तरह से जीएसटी के छापे मारे जा रहे हैं। इससे प्रदेश के व्यापारियों में दहशत है।
सरकार के अधिकारी अपने रवैया में बदलाव नहीं करते तो राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। साथ ही जीएसटी का सरलीकरण होना चाहिए। प्रत्येक व्यापारिक खुद अपना जीएसटी भर सके ऐसा प्रावधान हो। आज प्रत्येक व्यापारी पर अतिरिक्त खर्च का बोझ डालने का काम सरकार ने किया है। जीएसटी के स्लैब को कम करते हुए एक ट्रेड पर एक तरह के ही टैक्स का प्रावधान होना चाहिए।
आगरा में उद्योग की पहचान पर्यटन के साथ जूते के उद्योग से भी है। ऐसे में BIS मानक जिस तरह के बनाए गए हैं। उसे आने वाले समय में जूता उद्योग समाप्त हो सकता है। सरकार को ऐसे मानक बनाने चाहिए। जिससे कुटीर उद्योग चल सके और छोटे-छोटे लोगों को व्यापार और रोजगार मिले। आगरा का जूता उद्योग शहर के 13 लाख से अधिक लोगों को रोजगार देने का काम करता है। BIS के मानक में फैक्ट्री का साइज बढ़ाना पड़ेगा, CA खर्चा, फ्लो चार्ट, मैन्युफैक्चरिंग का प्रोसेस, फैक्ट्री में टेस्टिंग फैसिलिटी के साथ लैबोरेट्री टेस्ट रिपोर्ट पास होने के बाद ही जूते की बिक्री हो पाएगी। ऐसे में हर तरह से व्यापारी पर खर्च का बोझ बढ़ता जायेगा।
संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि आज वर्तमान में ई-कॉमर्स, ऑनलाइन व्यापार खुदरा व्यापार के लिए अभिशाप है। इलेक्ट्रॉनिक, मोबाइल, कपड़ा सब कुछ विदेशी ऑनलाइन कंपनियों के हाथ में जा रहा है। इससे खुदरा व्यापार घट रहा है। इस कारण बड़ी संख्या में रोजगार भी घट रहा है। सरकार को खुदरा व्यापार को बचाने के लिए कार्य योजना बननी चाहिए।
संगठन ने ऑनलाइन कंपनियों पर 28 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स लगाने की माँग करते हुए, देश के रिटेल व्यापार को बचाने की बात रखी। इसी तरह की तमाम बातों को लेकर राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन आगामी 6 व 7 जनवरी को चित्रकूट में अधिवेशन कर देश के सभी व्यापरियों के साथ चर्चा करेगा।
इस मौके पर संगठन की ओर से विनय अग्रवाल, अमित गुप्ता, सुरेश, विनोद अग्रवाल, महेन्द्र, अशोक अग्रवाल, विनिता अग्रवाल, मुकेश शर्मा, शैलू अग्रवाल, निशा सिंघल, राजेश सिंघल, संजय अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, सौरभ जैन आदि उपस्थित रहे।