Agra news :शीतलकुंड में नवरात्रि मेले का शुभारंभ

Jagannath Prasad
1 Min Read

किरावली। तहसील क्षेत्र के गांव शीतलकुंड में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला पारंपरिक नवरात्रि मेला सोमवार से प्रारंभ हो गया। मंगलवार को मेले का विधिवत उद्घाटन भाजपा नेता डॉ. रामेश्वर चौधरी एवं एसडीएम नीलम तिवारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

मंदिर महंत दयानंद महाराज ने अतिथियों एवं श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए बताया कि मेले के दौरान प्रतिदिन क्षेत्र की शांति एवं समृद्धि हेतु विशेष हवन आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शीतलकुंड धाम के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था लगातार बढ़ रही है, जिसके चलते यह मेला अब वृहद रूप ले चुका है।इस अवसर पर डॉ. रामेश्वर चौधरी ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में लगने वाले मेले हमारी भारतीय संस्कृति और परंपरा का अभिन्न हिस्सा हैं। ऐसे आयोजन आपसी सौहार्द और भाईचारे को मजबूत करने का कार्य करते हैं।मेले के शुभारंभ कार्यक्रम में चंद्रप्रकाश शर्मा, जयपाल सिकरवार (प्रधान) सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व श्रद्धालु मौजूद रहे।

See also  गुरु हरगोबिंद साहिब जी द्वारा शुरू की गई विद्या को फैला रहा है सेवक जत्था गुरु का ताल
See also  दूसरी बार मैनपुरी की सांसद बनी डिंपल यादव
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement