- सुगम्य भारत अभियान के अन्तर्गत दिव्यांगजन हितैषी फीचर्स
- वेबसाइट को जी.आई.जी. डब्ल्यू. के मानको के अनुरूप किया तैयार
आगरा । उत्तर प्रदेश के आवास एवं शहरी नियोजन विभाग की नई अधिकारिक बेवसाइट लॉन्च की है ।इस वेबसाइट को सुगम्य भारत अभियान के अन्तर्गत दिव्यांगजन हितैषी फीचर्स तथा जी.आई.जी. डब्ल्यू. के मानको के अनुरूप तैयार किया गया है ।
इस बारे में जानकारी देते हुए आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, नितिन रमेश गोकर्ण द्वारा मंगलवार को नई आधिकारिक वेबसाइट https://awas.upsdc.gov.in को लॉन्च किया गया। इस वेबसाइट का दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सुगम्य भारत अभियान के अन्तर्गत दिव्यांगजन हितैषी फीचर्स तथा जी.आई.जी. डब्ल्यू. के मानको के अनुरूप किया गया है
उन्होंने बताया कि आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के समस्त विधायी अभिलेख यथा अधिनियम, नीति, नियम, विनियम एवं उपनियम वेबसाइट पर उपलब्ध है। विभाग द्वारा समय-समय पर निर्गत महत्वपूर्ण शासनादेश को बेवसाइट पर जन-सामान्य द्वारा देखा जा सकता है और आवश्यकतानुसार डाउनलोड भी किया जा सकता है ।
बेवसाइट पर विभाग के अधीन कार्यरत समस्त विभागों की वेबसाइट का लिंक उपलब्ध है। विभाग द्वारा भविष्य में जो भी महत्वपूर्ण कार्यवाहियां की जायेगी उनकी जानकारी वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त की जा सकेगी।