आगरा (किरावली)। पुरामना स्थित नेमीचंद एजुकेशनल अकादमी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 107वें प्रसारण को सामूहिक रूप से सुना गया। मुख्य अतिथि भाजपा बृज क्षेत्र कार्यालय प्रभारी संजीव भारद्वाज ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा उद्गारित विषय लोकल फॉर वोकल, स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और एक दूसरे की मदद आदि विषय पर प्रकाश डाला गया।
संजीव भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात का प्रत्येक प्रसारण हमें नवीन ऊर्जा एवं दिशा प्रदान करता है। आमजन के हित में उनकी दूरगामी सोच से देशवासियों को प्रेरणा मिलती है। प्रबंधक एवं शिक्षाविद भूप सिंह इंदौलिया ने वोटर चेतना महाभियान से जुड़ने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि प्रत्येक 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवा को अनिवार्य रूप से मतदान के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु मतदाता सूची में नाम दर्ज कराना चाहिए। हमें इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार करना होगा।
इस मौके पर प्रधानाचार्य हरिकांत शर्मा, मुकुल फौजदार, नवीन जैन, दीपक शर्मा, गोविंद सिंह, सुरेश, चंद्रवीर, भूपेंद्र सिंह, बनय सिंह आदि थे।