अब एटा के भाजपा नेता पर लाखों रुपए कमीशन मांगने के आरोप

Sumit Garg
2 Min Read

जनपद एटा के केंद्रीय थोक उपभोक्ता भंडार के अध्यक्ष व भाजपा नेता सचिन उपाध्याय पर ठेकेदार ने ठेकेदारी जबरन 20 प्रतिशत कमीशन मांगने का आरोप लगाया है , सचिन उपाध्याय के उत्पीडन से तंग आकर ठेकेदार ने आत्महत्या का प्रयास , किया जो विफल रहा , ठेकेदार का जनपद के मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है।

जनपद एटा के थाना कोतवाली मिरहची क्षेत्रांतर्गत ग्राम देतेई में केंद्रीय उपभोक्ता भंडार के गोदाम निर्माण का टेंडर , ठेकेदार सोनपाल की फर्म मैसर्स खाटू श्याम कंस्ट्रक्शन को मिला।
आरोप लगाते हुए ठेकेदार ने बताया कि भाजपा नेता सचिन उपाध्याय ने अब तक हुए 1 करोड़ 4 लाख रुपए के भुगतान में 10 % कमीशन ली है इसके बाद ठेकेदार अवशेष भुगतान के लिए गया तो संपूर्ण भुगतान पर 20 % कमीशन की मांग की , जिसमें असमर्थता जाहिर करने पर भाजपा नेता ने दबंगई दिखाई ।

See also  विद्युत संविदाकर्मियों की वायरल ऑडियो से भ्रष्टाचार का खुला खेल उजागर

ठेकेदार द्वारा गोदाम निर्माण स्थल दतेई पर फांसी लगाकर आत्महत्या की सूचना पर पहुंची 112 पीआरवी ने ठेकेदार को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया , जहां उसका उपचार चल रहा है ।

वहीं जब हमने भाजपा नेता सचिन उपाध्याय से बात की तो उन्होंने सभी आरोपों को झूठा बताते हुए नकार दिया ।

जब हमने इस विषय पर भाजपा जिलाध्यक्ष से बात की तो उन्होंने प्रकरण की जानकारी न होने की बात कही ।

नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाली भाजपा अब इस प्रकरण में क्या कार्यवाही करती है , यह तो समय ही बताएगा लेकिन आरोपों की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण की निष्पक्ष जांच की आवश्यकता है।

See also  ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन के प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष बने देवी प्रसाद गुप्ता 

See also  राष्ट्रीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 2023 से सम्मानित हुए: सतीश कुमार
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.