जनपद एटा के केंद्रीय थोक उपभोक्ता भंडार के अध्यक्ष व भाजपा नेता सचिन उपाध्याय पर ठेकेदार ने ठेकेदारी जबरन 20 प्रतिशत कमीशन मांगने का आरोप लगाया है , सचिन उपाध्याय के उत्पीडन से तंग आकर ठेकेदार ने आत्महत्या का प्रयास , किया जो विफल रहा , ठेकेदार का जनपद के मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है।
जनपद एटा के थाना कोतवाली मिरहची क्षेत्रांतर्गत ग्राम देतेई में केंद्रीय उपभोक्ता भंडार के गोदाम निर्माण का टेंडर , ठेकेदार सोनपाल की फर्म मैसर्स खाटू श्याम कंस्ट्रक्शन को मिला।
आरोप लगाते हुए ठेकेदार ने बताया कि भाजपा नेता सचिन उपाध्याय ने अब तक हुए 1 करोड़ 4 लाख रुपए के भुगतान में 10 % कमीशन ली है इसके बाद ठेकेदार अवशेष भुगतान के लिए गया तो संपूर्ण भुगतान पर 20 % कमीशन की मांग की , जिसमें असमर्थता जाहिर करने पर भाजपा नेता ने दबंगई दिखाई ।
ठेकेदार द्वारा गोदाम निर्माण स्थल दतेई पर फांसी लगाकर आत्महत्या की सूचना पर पहुंची 112 पीआरवी ने ठेकेदार को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया , जहां उसका उपचार चल रहा है ।
वहीं जब हमने भाजपा नेता सचिन उपाध्याय से बात की तो उन्होंने सभी आरोपों को झूठा बताते हुए नकार दिया ।
जब हमने इस विषय पर भाजपा जिलाध्यक्ष से बात की तो उन्होंने प्रकरण की जानकारी न होने की बात कही ।
नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाली भाजपा अब इस प्रकरण में क्या कार्यवाही करती है , यह तो समय ही बताएगा लेकिन आरोपों की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण की निष्पक्ष जांच की आवश्यकता है।