रिश्तेदारी खत्म, अब पार्टी में कभी नहीं करेंगे शामिल – शिवपाल, सांसद धर्मेन्द्र यादव ने भी जीजा को लेकर जमकर साधा निशाना

Sumit Garg
4 Min Read

घिरोर मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर उप चुनाव को लेकर सियासी जंग छिड़ी हुई हैं जिसके चलते आयोजित जनसभा में सैफई परिवार से राष्ट्रीय सचिव शिवपाल सिंह यादव,के साथ डिम्पल यादव, धर्मेन्द्र यादव,के साथ तेजप्रताप यादव मौजूद रहे।
करहल उप चुनाव मैदान में सियासत की जंग में दो राजनीति के दो धुरंधरों के दामाद मैदान हैं। सपा से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के दामाद तेजप्रताप यादव प्रत्याशी हैं तो वहीं भाजपा ने सपा संस्थापक दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के दामाद अनुजेश को प्रत्याशी बनाया है। वहीं अनुजेश के सपा के खिलाफ चुनाव मैदान में आने से शिवपाल यादव नाराज दिखाई दिए जिसके चलते उन्होंने मंच से विना नाम लिए ही इशारा में कह दिया कि अब रिश्तेदारी खत्म हो गई है। अब कभी सपा में वापस नहीं आ सकेंगे। इतनी कहते ही लोगो की तालियों की गड़गड़ाहट गूंजने लगी साथ ही उन्होंने कहा कि 13 तारीख को वोट पड़ेंगे तो जसवंतनगर से अधिक वोट पड़ जाना चाहिए । वहीं भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा कुछ काम तो करती नहीं सुबह जब टीबी खोलो तो गरीबी दूर हो गई। और सब को नौकरियां भी मिल गई बो कौन सी संविदा वाली जिनमें साढ़े ग्यारह हजार की नौकरी मिलती है उसके बाद में जब दिया जाता है तो साढ़े आठ हजार ही रुपए मिलते हैं और यह जो ठेकेदार द्वारा जो नौकरी मिल रही है। उनमें भी 50 हजार रुपए पहले जमा करवा लेते है। साथ ही जब किसी से एक लाख रूपये मिल जाते है। तो उसे छः माह बाद छोड़ दिया जाता है। क्या किसी का साढ़े आठ हजार रुपए में परिवार चलेगा।

विकास थम गया है किसान है निराश-डिंपल यादव

सांसद डिंपल यादव ने कहा कि विकास कार्य रुक गया है। किसान परेशान है। डीएपी खाद नहीं मिल रही है। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। लोग परेशान है। जो अविसुविधाएं हो रही है। उनका केवल समाजवादी और राष्ट्रीय अध्यक्ष ही हल कर सुविधाए से निजात दिलवा सकते है। वही तेजप्रताप यादव ने कुछ ही शब्दों में कह कर बात करते हुए वोट देकर जिताने की अपील की।

See also  थानाध्यक्ष फतेहपुर सीकरी को कारण बताओ नोटिस

सांसद धर्मेन्द्र यादव ने भी बीजेपी प्रत्याशी के साथ बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि इन लोगो की राजनीति को तो आप लोग समझते हो कि भाई को भाई से लड़वा दो। गांव में गांव के लोगों को लड़ा दो आपस में मुकदमे बाजी करवा दो। केवल यह राजनीत करने वाले लोग है हम समाजवादी लोग हैं डरने वाले लोग नहीं है। उन्होंने कहा कि जब से बीजेपी प्रत्याशी की टिकट घोषित हुई है। बड़ी सुर्खियां ले रहे हैं । राष्ट्रीय अध्यक्ष से जब सवाल करते है और मुझसे भी और इसी तरह की बात लिखते है। लेकिन मीडियो के लोगो पर भाजपा के लोगो की बाते सूट कर जाती है। लेकिन समाजवादी के वे लोग हैं उन्हें याद है 2019 से जब भाजपा पार्टी में शामिल हुए थे। तो उसी दिन चिट्ठी जारी कर दी थी। लेकिन बीजेपी के उम्मीदवार को भी समझना चाहिए कि जिनकी गोद में वह बैठे हैं उन्हीं ने सबसे ज्यादा अन्याय, अत्याचार, शोषण,उत्पीड़न इस इलाके के लोगों पर किया है। इसलिए यह चुनाव सबक सिखाने का चुनाव है।

See also  डग्गामार वाहनों पर अंकुश लगाने में नाकाम थाना बसई जगनेर पुलिस, जनता की जान जोखिम में

यह लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर मुकुल यादव, विधायक ब्रजेश कठेरिया, पूर्व विधायक राजू यादव, जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य,एमएलसी अरविंद यादव, मनोज कुमार,संजय शर्मा ,पूर्व प्रधान जयपाल सिंह,नीरज यादव,रंजीत यादव,विनोद दिवाकर।के साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

 

 

See also  यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा: बारिश के चलते कार्यक्रम में बदलाव, 28 अगस्त को खैर में जनसभा
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement