आगरा (किरावली) । ब्लॉक फतेहपुर सीकरी के ग्राम दूरा उपस्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार शाम नर्स की लापरवाही के कारण प्रसव के दौरान शिशु की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है। कि जच्चा को भर्ती कर सफाई कर्मी पर छोडकर नर्स आगरा चली गई ।
परिजनों ने बताया कि शनिवार को दोपहर मुनेश पत्नी राजेश ग्राम उन्देरा निवासी को दूरा उपस्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया इस दौरान नर्स रश्मि ने भर्ती कर लिया और भर्ती करने के बाद थोड़ी देर में आने की कह कर आगरा चली गई पांच बजे जच्चा के अधिक दर्द होने पर सफाई कर्मचारी द्वारा प्रसव कराया तो बच्चे में सांस नहीं आई तो परिजन आनन फानन बच्चे की जांच कराने भरतपुर हाॅस्पीटल में दिखाने ले गये तो डॉक्टरों मृत घोषित कर दिया है। मृत बच्चे को लेकर उपस्वास्थ्य केंद्र दूरा पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए घंटों हंगामा काटा।
ग्रामीणों ने किसी तरह परिजनों को समझा कर बच्चे का दाह संस्कार करा दिया। खबर लिखे जाने तक परिजनों द्वारा किसी अधिकारी से शिकायत नहीं की गयी।