आगरा। यमुनापार के रहने वाले एक व्यक्ति ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर फांसी लगा ली. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 42 वर्षीय अर्जुन सेन पुत्र शांकरलाल निवासी कुआँ वाली गली सीता नगर की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान थी. उनकी एक बेटी थी जिसकी शादी हो चुकी थी. बताया गया है कि आर्थिक तंगी होने के कारण उस पर कई लोगो का कर्ज हो गया था जिसको लेकर वह परेशान चल रहा था. गुरुवार को अर्जुन सेन ने फांसी लगाकर होनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना के बाद परिजनो का रो रोकर बुरा हाल हो गया. सूचना पर थाना एत्माद्दौला पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आर्थिक तंगी से परेशान होकर लगाई फांसी, हुई मौत
