सुल्तान आब्दी
झाँसी| समाज कार्य विभाग, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झाँसी में आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विभाग द्वारा क्षेत्रीय कार्य समन्वयक डॉ मुहम्मद नईम के संयोजन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात विभागाध्यक्ष डॉ यतीन्द्र मिश्र ने सरदार पटेल के जीवन, उनके एकता, अखंडता और राष्ट्रीय एकीकरण में योगदान पर प्रकाश डाला गया।
सभी उपस्थित जनों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली और देश की एकता, अखंडता तथा सुरक्षा को बनाए रखने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. मुहम्मद नईम ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन देशभक्ति, दृढ़ संकल्प और एकता का प्रतीक है, जिनसे हमें सदैव प्रेरणा लेनी चाहिए।
श्रीमती गुंजा चतुर्वेदी द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर हिमांशी यादव, अनीता अवस्थी, मोहम्मद तल्हा, साक्षी तिवारी, प्रहलाद यादव, अभिषेक सिंह, मोहित कुशवाहा, अंशिका त्रिपाठी, सुमित शर्मा, आस्था यादव, साधना यादव आदि उपस्थित रहे ।
