किरावली। फादर्स डे के मौके पर तहसील किरावली के ग्राम दूरा स्थित एम.बी.डी. कॉलेज के प्रबंधक डॉ. अब्दुल जब्बार उर्फ भूरी सिंह ने गांव के बुजुर्गों का सम्मान कर एक मिसाल पेश की। शनिवार को आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में उन्होंने बुजुर्गों को माला पहनाकर सम्मानित किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।डॉ. भूरी सिंह लंबे समय से समाज सेवा में सक्रिय हैं और विशेष रूप से बुजुर्गों एवं महिलाओं के हित में कार्य करते रहे हैं। गांव के वरिष्ठ नागरिकों ने इस सम्मान से अभिभूत होकर डॉ. सिंह का आभार जताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम में चौधरी फ़ौरन सिंह, तुलाराम कहरवार, चक्करवीर कहरवार, मुंशी खां, भगवान सिंह, गिर्राज सिंह, कमल सिंह राजपूत, रामअवतार सिंह, महेश शुक्ला सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।