Advertisement

Advertisements

बुद्ध पूर्णिमा पर मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मानित, UPSC टॉपर रितिक आर्य बने विशिष्ट अतिथि

Shamim Siddique
3 Min Read
बुद्ध पूर्णिमा पर मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मानित, UPSC टॉपर रितिक आर्य बने विशिष्ट अतिथि

आगरा: बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर, कोलिय शाक्य गण परिषद इंडिया की जिला शाखा आगरा द्वारा भगवान बुद्ध जन्मोत्सव समारोह एवं मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आगरा के संजय पैलेस स्थित यूथ हॉस्टल में संस्था के संस्थापक नरेश चन्द कोली की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

इस गरिमामय समारोह में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहित कुमार प्रसाद ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि हाल ही में यूपीएससी की प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले झाँसी के रितिक आर्य विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक बुद्ध वंदना के साथ हुआ। महेश कुमार नारौलिया ने भगवान बुद्ध के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। इसके पश्चात, सभी उपासकों को त्रिशरण और पंचशील ग्रहण कराया गया, जो बौद्ध धर्म के मूल सिद्धांत हैं।

See also  दो शराबी चखने के रूप में 2 पिल्लों के कान और पूंछ खा गये शराबियों पर गौरक्षा दल ने रिपोर्ट की

समारोह का मुख्य आकर्षण वर्ष 2025 की लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मेधावी छात्र-छात्राएं रहे, जिनमें झाँसी के रितिक आर्य प्रमुख थे। इन सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धि के लिए प्रशस्ति पत्र, भगवान बुद्ध का स्मृति चिन्ह (मोमेंटो), मेडल और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर, परिषद की ओर से कोली समाज के गौरवशाली इतिहास और भगवान बुद्ध के प्रेरणादायक जीवन दर्शन पर आधारित एक आकर्षक चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे उपस्थित लोगों ने बड़ी उत्सुकता से देखा।

कार्यक्रम का कुशल संचालन केशवदेव माहौर ने किया, जिन्होंने अपने प्रभावी शब्दों से सभी को बांधे रखा। समारोह के दौरान, इंटरमीडिएट की एक मेधावी छात्रा को सूरज महावर की ओर से प्रोत्साहन स्वरूप एक साइकिल भेंट की गई।

See also  नवम महा रक्तदान शिविर का उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया

झाँसी के प्रसिद्ध लोकगायक श्री रामाधीन आर्य ने अपने मधुर आवाज में भगवान बुद्ध और कोली समाज के अन्य महान विभूतियों, जैसे सदगुरु कबीर साहेब और वीरांगना झलकारीबाई के जीवन चरित्र पर आधारित भक्तिमय गीत प्रस्तुत किए, जिससे पूरा माहौल भक्तिरस में सराबोर हो गया।

इस प्रेरणादायक समारोह में सूरज महावर, जीके शाक्य, सुरेश चन्द माहौर, डॉ. अरुणदीप, अशोक कोटिया एडवोकेट, रामबाबू आर्य, शंकरलाल माहौर, प्रताप माहौर, सियाराम माहौर, डॉ. सीपी माहौर, दिनेश कुमार शाक्य, चन्द्रीश राना, प्रतापसिंह माहौर, विजय माहौर, महेन्द्र माहौर, गोपाल टेलर, भूरेन्द्र माहौर, रविंद्र माहौर, राकेश माहौर (सभासद), केशव कोटिया, ओम प्रकाश माहौर, हेमेंद्र माहौर, एलडी महावर, लखन माहौर, जयराम शाक्य, बसन्तलाल माहौर, त्रिलोक चन्द माहौर, मदन माहौर सहित कोली समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

See also  जैथरा में नगर पंचायत की कार्यवाही: गरीब परिवार की गुमटी हटाई, ईओ पर शराब के नशे में तानाशाही का आरोप

Advertisements

See also  बेसिक शिक्षा विभाग में कथित भ्रष्टाचार और अनियमितता की जांच का आदेश,क्या होगी कार्यवाही, जानिए क्या है पूरा मामला
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement