हरियाली तीज पर नन्हे मुन्नों ने रोपे पौधे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Jagannath Prasad
1 Min Read

किरावली। गांव पुरमना स्थित नेमीचंद एजुकेशनल एकेडमी में हरियाली तीज का पर्व धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय की शिक्षिकाओं और छात्राओं ने मिलकर पर्व की खुशियों को साझा किया।
इस अवसर पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में रिया, साक्षी, प्रणव, सायरा, अविशिक्ता, कनिष्का, समर्थ, स्वराज, दिशा, मानवी, प्रिया, दिव्यांशी, खुशनुमा, राधिका, रमा, गरिमा, कामिनी, राखी, विजयरानी, इति, प्रियांशी, छवि, शालू, स्वाति आदि ने प्रतिभाग किया। इन सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए सभी से प्रकृति के हित में कार्य करने का आह्वान किया। विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने शिक्षिकाओं के साथ मिलकर पौधे भी रोपे। बच्चों ने प्रतिदिन इनकी देखभाल का संकल्प लिया। प्रबंधक भूप सिंह इंदौलिया एवं रश्मि देवी ने सभी को हरियाली तीज पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति अपने आप में अनूठी है। यहां का प्रत्येक पर्व विशेष होता है। हरियाली तीज भगवान शिव एवं माता पार्वती को समर्पित है। इस मौके पर मंजू, पूजा, हेमलता, दुर्गेश, देवेंद्री, पिंकी, रिया, प्रीति, अंजली, दीप्ति, साक्षी, श्रुति, नेहा, कशिश, तनु, काजल आदि मौजूद रहे।

See also  यूपी पुलिस कांस्टेबल अपेक्षित कट ऑफ 2024: जनरल, ओबीसी, एसटी, एससी और पीडब्ल्यूडी न्यूनतम योग्यता अंक
See also  हज़ारों दीपों की रोशनी से हुआ जगमग पार्वती घाट
Share This Article
Leave a comment