आगरा: अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में आर्य संस्कृति संरक्षण ट्रस्ट के केस संख्या- 1049/2024, अजय प्रताप सिंह आदि बनाम के के मोहम्मद आदि की सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान, विपक्षी के के मोहम्मद के अधिवक्ता विवेक शर्मा ने मामले से संबंधित सबूतों की मांग की।
वादी अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने न्यायालय से अनुरोध किया कि अगली सुनवाई की तिथि पर सभी सबूत पत्रवाली में दाखिल कर दिए जाएंगे और विपक्षी को उनकी प्रति भी उपलब्ध करा दी जाएगी। न्यायालय ने वादी अधिवक्ता के अनुरोध को स्वीकार करते हुए सबूतों को दाखिल करने का आदेश पारित किया और सुनवाई की अगली तिथि 24 जुलाई निर्धारित कर दी।
आज हुई सुनवाई के दौरान वादी पक्ष के अधिवक्ता नरेश सिकरवार और एस पी सिंह सिकरवार भी न्यायालय में उपस्थित रहे। अब इस मामले में सभी पक्षों को अगली सुनवाई और वादी पक्ष द्वारा सबूत दाखिल किए जाने का इंतजार है।