📰 खेरागढ़ व्यापार मंडल की बैठक सम्पन्न
खेरागढ़ (आगरा)।
कस्बा खेरागढ़ में कस्बे के व्यापारियों की समस्याओं के समाधान हेतु खेरागढ़ व्यापार मंडल की बैठक रविवार को अग्रवाल मार्बल एंड ग्रेनाइट, ऊंटगिर चौराहा, सैंपऊ रोड पर आयोजित की गई। बैठक में नगर के अनेक व्यापारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में व्यापारियों ने ऊंटगिर चौराहा से कागारौल चौराहा तक लगातार बने रहने वाले जाम की समस्या को गंभीर बताया और कहा कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण आए दिन राहगीरों व व्यापारियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि व्यापार मंडल के पदाधिकारी खेरागढ़ थाना प्रभारी से मिलकर जाम की स्थिति से अवगत कराएंगे तथा समस्या के स्थायी समाधान हेतु आवश्यक कदम उठाने का आग्रह करेंगे।
बैठक में हरिओम मंगल, बबलू वर्मा, विष्णु गर्ग, सतीश चंद सर्राफ, मनोज सिंघल, दीपक सिंघल सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।
