स्वर्णकार भवन में 21 मार्च को बिखरेगी भारतीय संस्कृति संग काव्य के रसों की छटा

Aditya Acharya
3 Min Read

संस्कार भारती विजयनगर के बैनर तले अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त राजस्थानी कलाकार और जाने-माने कवि करेंगे नव संवत्सर का स्वागत

आगरा। नव संवत्सर 2080 के स्वागत में संस्कार भारती की विजय नगर शाखा द्वारा 21 मार्च, मंगलवार को शाम सात बजे से रिंग रोड स्थित स्वर्णकार भवन में सांस्कृतिक संध्या एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
उक्त जानकारी प्रदान करते हुए शुक्रवार को आयोजकों द्वारा 47, ओल्ड विजय नगर पर समारोह का पोस्टर विमोचन कर जारी किया गया।

आ रहे कोटा से हरीहर बाबा
संस्कार भारती के प्रांतीय संरक्षक आलोक आर्य और विजयनगर शाखा के अध्यक्ष दीपक गोयल ने संयुक्त रूप से बताया कि समारोह में कोटा के सुप्रसिद्ध कलाकार हरीहर बाबा के निर्देशन में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त राजस्थानी कलाकारों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक संध्या की प्रस्तुति दी जाएगी। सर पर 56 मटकियों के साथ अनूठी नृत्य कला प्रस्तुति को रूबरू निहारने का आनंद पहली बार ताजनगरी के लोग लेंगे ।

See also  आगरा को मिलेगी गर्मी से राहत! दक्षिण पश्चिमी मॉनसून 10 दिन में होगा सक्रिय, 25 जून तक पूरे उत्तर-पश्चिम भारत को करेगा कवर

छा जाएगा प्रियांशु गजेंद्र का अंदाज
समारोह के अध्यक्ष व समाजसेवी मुरारी लाल गोयल ‘पेंट वाले’ और संस्कार भारती विजय नगर शाखा के महामंत्री नितेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का संयोजन-संचालन ख्याति प्राप्त साहित्यकार कमलेश मौर्य ‘मृदु’ करेंगे। बाराबंकी के सुप्रसिद्ध गीतकार प्रियांशु गजेंद्र, पैरोडीकार प्रमोद पंकज, विकास बौखल, लखनऊ से डॉ. अशोक अग्निपथी, सीतापुर से कुमारी अनामिका ज्योत्स्ना, कासगंज से डॉ. कुमारी दीप्ति दीप और कानपुर से शिखा सिंह ‘ऊर्जिता’ विभिन्न रसों की कविताओं से श्रोताओं को भावविभोर करेंगी।

कई गणमान्य हस्तियाँ रहेंगी शामिल
संस्कार भारती विजयनगर शाखा के कोषाध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता और संयोजक अजय तोशनीवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि समारोह की अध्यक्षता प्रमुख समाज सेवी एवं उद्यमी मुरारी लाल गोयल पेंट वाले करेंगे।केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, उत्तर प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्य मंत्री जसवंत सैनी, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे विशिष्ट अतिथि के रूप में सहभागिता करेंगे। संस्कार भारती के अखिल भारतीय संरक्षक बांकेलाल गौड़ मुख्य वक्ता की भूमिका में रहेंगे।

See also  UP Corona Breaking : क्या फिर बंद होगी स्कूल ? स्कूल की शिक्षिका और 36 छात्राएं संक्रमित, हड़कंप

ये हैं आयोजन में शामिल
राज बहादुर सिंह राज, आलोक आर्य, उमेश चंद गुप्ता, महेश चंद शर्मा, छोटेलाल बंसल, दीपक गोयल, नितेश अग्रवाल, विनोद कुमार गुप्ता, ममता गोयल, चंचल अग्रवाल, सुमन गोयल, अजय तोशनीवाल, धर्मेंद्र गर्ग (बॉबी भाई), सुनील शर्मा, श्यामसुंदर माहेश्वरी, डॉ. शेखर दीक्षित, निखिल अग्रवाल, सीए विवेक अग्रवाल, रवि अग्रवाल, संजीव कुमार गुप्ता, सर्वेश बाजपेई, अनिल मित्तल, अशोक अग्रवाल, पंकज गुप्ता, अशोक गुप्ता, अनुज सिंघल, मनीष बंसल, डॉ. केशर सिंह, पुश्किन बंसल, आलोक वर्मा, मोहित मित्तल, दिलीप गुप्ता, अनुज मंगल, सुधीर अग्रवाल, संजय अग्रवाल और अतुल अग्रवाल।

See also  अनदेखी: तेजाब डालने की धमकी से डरी शिक्षिका ने स्कूल जाना छोड़ा, पुलिस पर मुकदमा दर्ज न करने का आरोप
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement