कड़ी मेहनत के साथ शिक्षा की अलख ज्योति जलाने का मिला इनाम
जलेसर। कहावत है कि कड़ी मेहनत के साथ किया गया प्रयास कभी असफल नही होता है। इसी कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है नगर के एमजीएम इंटर कॉलेज में पिछले दो दशकों से अध्यापन कार्य कर रहे हैं अर्थशास्त्र विषय के प्रवक्ता डॉ श्याम बिहारी तिवारी ने। किसान परिवार में जन्मे डॉ तिवारी की यह उपलब्धि स्थानीय लोगो के लिए प्रेरणास्रोत बनी हुई है। मंगलवार को शिक्षक दिवस के मौके पर प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं शिक्षामंत्री सन्दीप सिंह द्वारा नगर के एमजीएम इंटर कॉलेज के प्रवक्ता डॉ श्यामविहारी तिवारी को राज्यपाल पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। प्रवक्ता डॉ तिवारी को चयनित होने पर क्षेत्रीय विधायक सहित शिक्षाविदों द्वारा बधाई दी गयी है
डॉ तिवारी को राज्यपाल पुरूस्कार से सम्मानित किए जाने पर क्षेत्रीय विधायक संजीव दिवाकर, पूर्व एमएलसी प्रत्येन्द्र पाल सिंह, चेयरमैन गौरी वर्मा, प्रतिनिधि संजीव वर्मा, जेपीएस ग्रुप के एमडी नरेन्द्र दीक्षित, पूर्व जिपंस वीरेश यादव, विद्यालय के अध्यक्ष विष्णुगोपाल दीक्षित, प्रबंधक डॉ रामदास अग्रवाल, प्रधानाचार्य अचल सिंह यादव,डॉ प्रदीप कुमार शर्मा प्रधानाचार्य, सचिन उपाध्याय प्रधानाचार्य, बीएल वर्मा प्रबंधक,आदित्य मित्तल, ओम प्रताप सिंह बॉबी, हरी बाबू शर्मा आदि अनेक शिक्षाविद प्रमुख हैं।