झांसी, सुल्तान आब्दी: निःशुल्क मानव सेवा संस्थान ने पूर्व प्रधानाध्यापक पंडित रामशरण लाल कोंतू की पुण्यतिथि के अवसर पर सहरिया और गरीब बस्तियों में सेवा कार्यों का आयोजन किया. राहुल महाराज पालर की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में वस्त्र, भोजन और राशन सामग्री का वितरण किया गया.
सेवा संस्थान के इस प्रयास के तहत विभिन्न योग्य चिकित्सकों द्वारा बस्ती के लोगों का निःशुल्क डॉक्टरी परीक्षण भी किया गया और उन्हें दवाएं वितरित की गईं. इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के प्रदेश सह-संयोजक एवं सेवा संस्थान के प्रबंधक राहुल महाराज पालर के नेतृत्व में पंडित रामशरण लाल कोंतू निःशुल्क सेवा संस्थान के सदस्यों ने पूरा सहयोग दिया. क्षेत्र एवं नगर के गणमान्य लोगों ने भी इस नेक कार्य में अपना पूर्ण योगदान दिया और भविष्य में भी इन गरीब और असहाय लोगों की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.
शिक्षा और जल संरक्षण पर विशेष ध्यान
इस सेवा कार्य के दौरान, बहुत से ऐसे बच्चे भी सामने आए जिनका अभी तक विद्यालय में नामांकन नहीं हुआ था. संस्थान ने इन बच्चों का नाम लिखकर एक लिस्ट तैयार की है और संबंधित क्षेत्रीय विद्यालयों में उनका नामांकन करवाया जाएगा. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि ये बच्चे अपने बाल अधिकारों से वंचित न हों और शिक्षा प्राप्त कर भारत के भविष्य को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकें.
इसके साथ ही, भीषण गर्मी से बचाव के लिए राहगीरों और पशुओं के पानी की व्यवस्था पर भी उचित प्रयास किया गया. दो जगह अस्थाई प्याऊ की व्यवस्था की गई, ताकि गर्मी में किसी को पानी की किल्लत न हो.
इस अवसर पर डॉ. आशीष पचौरी, डॉ. प्रियंका पचौरी, योग चिकित्सक डॉ. प्रियंका सारांश ढेंगुला, डॉ. शिप्रा शर्मा, संगीता तिवारी, योग चिकित्सक डॉ. दीपाली अनुराग शर्मा, एडवोकेट सुधीर कोंतू, एडवोकेट अनुराग मिश्रा, कमल सहगल, राजेश नायक, अरविंद यादव, डॉ. नवनीत और डॉ. कुणाल साहनी सहित कई चिकित्सकों और स्वयंसेवकों ने गरीब और असहाय लोगों का परीक्षण कर उन्हें दवाएं वितरित कीं. अंत में सभी का आभार व्यक्त राहुल महाराज पालर ने किया.