आगरा (फतेहाबाद)। 22 जनवरी सोमवार को अयोध्या में भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन है। इसी क्रम में आज फतेहाबाद में हिंदूवादियों ने जन जागरण भगवा रैली निकाली। भगवा रैली का उद्देश्य समस्त रामभक्तों में जन जागरण पैदा करना था।
जन जागरण रैली फतेहाबाद के गांव पारोली सिकरवार से शुरू होकर गांव-गांव घूमती हुई फतेहाबाद के बस स्टैंड शिव मंदिर पर आकर संपन्न हुई। वहीं वरिष्ठ समाज सेवी सुभाष शर्मा ने बताया कि राम मंदिर को लेकर हिंदुओं में भारी खुशी की लहर है, यह हम सब के लिए गौरव का क्षण है। हमने हिंदुओं को जगाने के लिए जन जागरण रैली निकाली।
वहीं 22 जनवरी को शाम अपने घरों में पूजा कर भव्य दीपोत्सव मनाने का आवाहन किया गया। समस्त ग्रामीण रामभक्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।