आगरा: पुलिस चौकी के पास दबंगों का तांडव, पार्किंग कर्मचारी का अपहरण

Arjun Singh
2 Min Read
हवालात में बंद पकडे गए आरोप।

आगरा: शहर में एक बार फिर दबंगई का मामला सामने आया है। थाना एतमाउडौला के रामबाग चौकी के पास स्थित एक पार्किंग में काम करने वाले कर्मचारी को दिनदहाड़े कुछ दबंगों ने जबरन अपनी कार में डालकर ले गए। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से दबंग युवक को घसीटकर कार में डाल रहे हैं।

कार पर लिखा था बजरंग दल

जानकारी के मुताबिक, दबंगों की कार पर बजरंग दल लिखा हुआ था। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

See also  दरोगा ने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या, पुलिस लाइन में थे तैनात……

कौन हैं आरोपी?

पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को नामजद किया है जिनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान निम्नलिखित है:

  1. जितेंद्र कुमार जैन उर्फ गुड्डा उर्फ भामाशाह
  2. राजीव सिंह
  3. जाबर
  4. यश वैश उर्फ मयंक ठाकुर
  5. सुरजीत सिंह

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित युवक पार्किंग में काम करता था। इसी दौरान कुछ दबंग आए और उससे किसी बात को लेकर विवाद करने लगे। विवाद इतना बढ़ गया कि दबंगों ने युवक को जबरन अपनी कार में डाल लिया और उसे टुंडला की तरफ ले गए।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

See also  पति पत्नी पर धारदार हथियारों से हमला करने वालों में दो गिरफ्तार कर जेल भेजे एक हुआ फरार
Share This Article
Leave a comment