हापुड। भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आगरा के हापुड में एक भीषण हादसा हुआ है। गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रभात फेरी निकाल रहे बच्चों के ऊपर गन्नों से लबालब भरा ओवरलोड ट्रक पलट गया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि कई बच्चे घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा के पास गन्नों से लबालब भरा ओवरलोड ट्रक एक तरफ झुककर तेजी के साथ सड़क पर फर्राटा भर रहा था। इसी दौरान गणतंत्र दिवस के मौके पर सैकड़ों बच्चे प्रभात फेरी निकाल रहे थे। हाईवे के किनारे से होकर गुजर रहे बच्चे जैसे ही ओवरलोड ट्रक की बराबर से निकलने लगे, तभी अचानक से ओवरलोड ट्रक पलट गया।
हादसे में ट्रक के नीचे दबकर एक राहगीर की मौत हो गई। जबकि प्रभात फेरी निकाल रहे कई बच्चे घायल हुए हैं। घायलों में कुछ बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने राहत अभियान शुरू किया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल बच्चों को बचाने के लिए राहत एवं बचाव कार्य जारी है। 6-7 बच्चे अभी भी ट्रक के नीचे दबे होने की आशंका है। पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने आसपास के लोगों की मदद से राहत अभियान चलाया जा रहा है।