झांसी, उत्तर प्रदेश: झांसी के विकास खंड मोठ के अंतर्गत आने वाले ग्राम पूछ में भारी बारिश के कारण एक किसान की दस बीघा धान की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है।
ग्राम पूछ निवासी किसान अंबिका तिवारी ने उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर बताया कि उनके दस बीघा खेत में धान की फसल बोई गई थी। लेकिन, हाल ही में हुई अत्यधिक वर्षा और एक बड़े जल निकाय (लॉज) का पूरा पानी उनके खेत में भर जाने से खड़ी फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई।
किसान ने तहसील के अधिकारियों से इस संबंध में शिकायत की, लेकिन उनका आरोप है कि गांव के लेखपाल ने बिना मौके पर जांच किए ही गलत रिपोर्ट लगा दी। अंबिका तिवारी ने राजस्व विभाग की टीम से दोबारा जांच कराने और खराब हुई फसल का उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।