आगरा: कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए आगरा में रविवार को अग्रवाल सेवा समिति ने शोक सभा का आयोजन किया। ट्रांस यमुना कॉलोनी के बी ब्लॉक स्थित चक्की वाला पार्क में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए हवन किया गया, जिसके पश्चात एक कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और उन्हें मार गिराने की मांग की।
गौरतलब है कि पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों को उनके धर्म के आधार पर निशाना बनाते हुए गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। इस घृणित घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है और हर कोई सरकार से आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने की अपेक्षा कर रहा है।
इसी क्रम में अग्रवाल सेवा समिति ने पहल करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। हवन में बड़ी संख्या में समिति के सदस्य और स्थानीय लोग शामिल हुए। इसके बाद पार्क से एक कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें हाथों में मोमबत्ती लिए लोगों ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की।
इस अवसर पर अग्रवाल सेवा समिति के प्रमुख दिनेश चंद गर्ग, सुभाष मित्तल, मिनेश गर्ग, संजय अग्रवाल, अमित अग्रवाल, देशराज शर्मा, कार्तिक गर्ग, पारस गर्ग समेत कई गणमान्य व्यक्ति और आम नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी विवेक अग्रवाल ने बताया कि इस शोक सभा और कैंडल मार्च का उद्देश्य न केवल मृतकों को श्रद्धांजलि देना था, बल्कि सरकार और समाज को यह संदेश देना भी था कि आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरा देश इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है।