Up news, मऊरानीपुर, सुल्तान आब्दी। यूपी किसान कांग्रेस के बैनर तले मंगलवार को ग्राम मैलवारा में किसानों की समस्याओं को लेकर एक विशाल पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में किसानों ने गांव में गौशाला की मांग को लेकर आक्रोश व्यक्त किया और चेतावनी दी कि यदि एक माह के भीतर गौशाला का निर्माण नहीं हुआ, तो मऊरानीपुर विकासखंड का घेराव किया जाएगा।
किसानों ने पंचायत में बताया कि वर्षों से अन्ना पशुओं की समस्या झेल रहे हैं। कई बार समाधान दिवस में शिकायती पत्र देने के बावजूद आज तक गांव में गौशाला का निर्माण नहीं हो सका। किसान भागीरथ, हरदास पाल और ग्राम प्रधान भगवान दास कुशवाहा सहित कई किसानों ने बताया कि रात-रातभर खेतों में पहरा देने के बावजूद अन्ना जानवर फसलों को बर्बाद कर देते हैं, जिससे उनकी मेहनत और लागत दोनों बर्बाद हो जाती है।
पंचायत में मौजूद उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने कहा कि “मैलवारा गांव की आबादी लगभग 3000 है, लेकिन यहां ना तो अस्पताल है, ना हाई स्कूल और ना ही गौशाला। ऐसे में किसान अन्ना जानवरों से त्रस्त हैं। यदि समय रहते गौशाला का निर्माण नहीं हुआ तो किसान विवश होकर मऊरानीपुर विकासखंड कार्यालय का घेराव करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।”परिहार ने कहा कि बुंदेलखंड में अन्ना जानवर अब आपदा का रूप ले चुके हैं। खरीफ की बुवाई से पहले यदि सरकार ने समाधान नहीं किया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।पंचायत में हरलाल यादव, अजीत यादव, जगदीश यादव, भगवानदास विश्वकर्मा, रतन पाल, पप्पू यादव, वीर सिंह यादव, परमलाल अहिरवार, भागीरथ अहिरवार, प्यारे लाल बेधड़क, शेखर राज बड़ोनिया सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।