लापरवाही में हुआ दर्दनाक हादसा 4 लोगों की मौत, एक गंभीर घायल
हाईवे किनारे खड़े ट्रक में पीछे से केन्टरा घुसी, चीख पुकार से सहमें राहगीर, रात्रि के समय कस्बा के नजदीक हाईवे किनारे दुकान रहती है खुली , रोड पर खड़े रहते हैं वाहन, आए दिन होती है उनसे दुर्घटनाएं, क्यों नहीं हटाए जाते हाईवे पर खड़े वाहनसिकंदरा। रात्रि के समय हाईवे किनारे खड़े वाहन दुर्घटनाओं को निमंत्रण देते नजर आते है। जिनसे हर रोज हादसे हाईवे पर होते रहते हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मूंगदर्शक बने रहते हैं। आखिर रोड पर खड़े वाहन रात्रि में खुली दकान क्यों नहीं बंद कराई जाती जिससे दुर्घटनाओं में राहगीरों की जाने वाली जान बच सके। मामला थाना सिकंदरा के कस्बा रुनकता के नजदीक हाईवे का है शनिवार रात्रि में कस्बाके नजदीक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की जान चली गई हादसे को देखकर रोड पर निकलने वाले लोगों की रुह कांपने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात्रि करीब 11:00 बजे हाईवे किनारे ट्रक खड़ा हुआ था। तभी आगरा की तरफ से आयशर कैन्टर गाडी नम्बर यू0पी0 85एएच 9925 ने ट्रक नम्बर एपी 16 टीपी 0549 मे पीछे से टक्कर मार दी। कैेन्टर मे सवार चालक विजेन्द्र सिँह पुत्र नरेन्द्र सिँह निवासी ग्राम सैलाई जनपद फिरोजाबाद , व उसमें बेठी सवारी रीमा पत्नी श्याम बाबू ठाकुर निवासी गोपालपुरा थाना शमसाबाद व दो अन्य लोगों की जान चली गई। घायल उपेन्द्र कुन्तल को सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया।
लापरवाही में हुआ दर्दनाक हादसा 4 लोगों की मौत, एक गंभीर घायल

Leave a Comment