झाँसी उत्तर प्रदेश
सुल्तान आब्दी
रक्सा पहुंचे पंडोखर सरकार:श्रद्धालुओं ने किया भव्य स्वागत, आरती में शामिल हुए ग्रामीण
झाँसी । रक्सा ग्राम में पंडोखर सरकार का दिव्य दरबार आयोजित किया गया। दतिया स्थित पंडोखर सरकार का आगमन शाम 5 बजे हुआ, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उनका भव्य स्वागत किया।महाराज के आगमन पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया। उनके साथ अयोध्या धाम से महंत बृजमोहन दास और राजू दास भी उपस्थित थे।
पंडोखर सरकार सबसे पहले गणेश रेजिडेंसी पहुंचे। इसके बाद वे सुजवाहा चौराहे गए, जहां ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। रक्सा कस्बे में भी उन पर फूलों की वर्षा की गई।

दिव्य दरबार में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। इस दौरान आरती का आयोजन किया गया, जिसमें पवन शर्मा और ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह ने आरती की। अनिकेत मिश्रा, संतोष खरे, अमित पटेरिया और पंकज गुप्ता सहित कई अन्य ग्रामीण भी उपस्थित थे।
