शिबम गर्ग
घिरोर/मैनपुरी -नहर विभाग के अधिकारियों ने रजवाह की साफ सफाई होने के बाद निकलने वाली सिल्ट की बालू डामरीकरण सड़क पर डाल दी जिससे आधी सड़क पर मिट्टी पड़ी हुई है । जिससे दुपहिया वाहन चालक बालू से रपट कर चोटिल हो रहे हैं साथ ही डामरीकरण सड़क भी गड्ढा युक्त है जिससे राह निकलने में ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने प्रर्दशन करते हुए जिलाधिकारी से जांच कराएं जाने की मांग की है।
दन्नाहार क्षेत्र के ग्राम सीतापुर जाने वाली डामरीकरण सड़क पहले से ही गड्ढा युक्त थी जिससे राह निकलने में ग्रामीण परेशान थे। उसके बावजूद सड़क के किनारे से दन्नाहार नहर के समीप से जाने वाला पचावर रजवाह सीतापुर सड़क के किनारे से गुजरता हुआ जाता है। ग्रामीण ईशू यादव ,अनुज यादव ,संजय कुमार पुनीत कुमार, गोलू ,शिवम कुमार ,आशीष यादव , आशू,राम भरोसे, पप्पू ,धनीराम,आदि लोगों का कहना है कि नहर विभाग के अधिकारियों की लापरवाही या उदासीनता के चलते रजबाह की साफ सफाई करने के लिए लाखों रुपए की धनराशि स्वीकृत की जाती है। फिर भी पचावर रजवाह से निकलने वाली सिल्ट बालू निकालकर सड़क के किनारे आधी सड़क पर डाल दी गई जो आधी सड़क पर पड़ी हुई है । जिससे निकलते समय राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं । दुपहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे है। वही सड़क पहले से गड्ढायुक्त और बदहाल है। ग्रामीणों ने प्रर्दशन करते हुए जांच कराकर कार्यावाही करने की मांग जिलाधिकारी से की मांग की है।