सुमित गर्ग,
खेरागढ़ –होली पर्व को लेकर खेरागढ़ कस्बे में उत्साह का माहौल है। बाजारों में रंगों और मिठाइयों की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है,इस उत्साह के बीच पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
थाना प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने बुधवार रात को खुद पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।थाना प्रभारी ने कस्बे में पैदल गश्त करते हुए संवेदनशील स्थानों पर एवं होलिका दहन के संबंध में मोहल्ले में जाकर लोगों को हिदायत दी गई तथा साथ ही साथ मस्जिद के मौलाना से मुलाकात कर आपसी सौहार्द बढ़ाने की अपील की गई। उन्होंने पुलिसकर्मियों को होली के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए चौकस रहने के निर्देश दिए,साथ ही कस्बे में यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
थानाप्रभारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि त्योहारो को लेकर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे होली का त्योहार शांति और सद्भाव के साथ मनाएं।सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।