आगरा। एस.एन. मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन एस.एन. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशान्त गुप्ता के द्वारा किया गया। कार्यशाला पैथोलॉजिस्ट, माइक्रोबायोलॉजिस्ट और प्रयोगशाला तकनीशियनों के लिए वायरल हेपेटाइटिस का प्रयोगशाला निदान विषय पर कराई गई।
विभागाध्यक्ष डॉ. अंकुर गोयल ने हैपेटाइटिस की जांच व स्क्रीनिंग पर प्रकाश डाला साथ ही प्रभारी अधिकारी डॉ. आरती अग्रवाल के द्वारा हैपेटाइटिस की मॉलिक्युलर टेस्टिंग की महत्ता बताई गई। डॉ. विकास ने हेपेटाइटिस की टेस्टिंग क्वालिटी प्रोसीजर्स बारे बताया।
डॉ. प्रज्ञा और डॉ. पारुल के द्वारा लेबोरेटरी प्रोसीजर्स एंड इक्विपमेंट्स की क्वालिटी कंट्रोल के विषय में मौजूद लोगों को विस्तार से बताया गया। डॉ. नीतू चौहान, प्रभारी अधिकारी ब्लड बैंक द्वारा जैवसुरक्षा प्रक्रियाओं के बारे में सभी को अवगत कराया गया।