जायरीन मेला के लिए हुई शांति कमेटी की बैठक

Jagannath Prasad
1 Min Read

आगरा (फतेहपुर सीकरी) । अजमेर के ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स में से लौटकर सीकरी में आने वाले जायरानों की व्यवस्था के लिए थाना परिसर में बैठक का आयोजन किया गया।

अजमेर शरीफ के उर्स में जियारत कर सीकरी में हजरत शेख सलीम चिश्ती की चौखट पर माथा टेकने प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में जायरीन आते हैं। इस वर्ष आने वाले जायरीनों की व्यवस्था के लिए थाना परिसर में उप जिला अधिकारी अनुज नेहरा एवं एसीपी पूनम सिरोही की अध्यक्षता में संभ्रांत नागरिकों की बैठक हुई ।

बैठक में जायरीन वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई तथा दरगाह में वोलीयन्टर बनाने के लिए भी वार्ता की गई। बैठक में संबंधित विभागों के कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।

See also  जनता इंटर कॉलेज कैल्ठा अलीगंज के ट्यूशनखोर सरकारी शिक्षक की करतूत

इस मौके पर डॉक्टर अभिषेक परिहार ,पूर्व पालिका अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम, बदरुद्दीन कुरैशी, हृदय चौधरी, मनोज सिंघल, हनी गोयल, मनीष बंसल, अल्ताफ कुरेशी ,नरेंद्र धाकरे ,मुरारीलाल माहोर, लोकन राजपूत, जॉनी फौजदार, शाकिर कुरैशी, अलीम चौधरी, इस्माइल खान, प्रदीप सैनी, हाजी जाकिर ,सद्दाम कुरेशी आदि प्रमुख से मौजूद रहे।

See also  कांदऊबार में मंत्री संदीप सिंह का इंतजार करता रह गया सभास्थल
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.