विवेक अग्रवाल
आगरा। बहन को कुछ बनाने के लिए अपनी पढ़ाई पर ध्यान नहीं दिया। उसकी तैयारी घर कराने मे दिन रात एक कर दिया। ज़ब छोटी बहन दरोगा बनी तो भाई की ख़ुशी आँखों से आँशु के साथ बह निकली। परिवार मे ख़ुशी का माहौल हुआ और आस पास के लोग भी बधाई देने घर पर पहुचे।
जलेसर रोड स्थित नगला नेहरा की रहने वाली रश्मि कुमारी पढ़ने मे शुरू से ही होशियार थी. मन मे बसा था वर्दी पहनकर सेवा करना। ज़ब यह बात रश्मि ने अपने बड़े भाई नरेन्द्र कुमार से कही तो उसने सरकारी नौकरी की अपनी तैयारी को बीच मे ही छोड़ दिया और छोटी बहन का सपना साकार करने मे जुट गए।
उत्तर प्रदेश मे दरोगा के पद पर निकली नौकरी मे फॉर्म भरवाया और बहन की पढ़ाई की तैयारी से लेकर उसकी शहरीरिक मेहनत कराने का जिम्मा भी अपने कंदे पर ले लिए। बहन को नौकरी दिलाने के लिए दिन रात एक कर दिया और उसकी तैयारी करवाई।
हाल ही मे ज़ब परिणाम आया तो पूरे परिवार मे ख़ुशी का ठिकाना नहीं था। बहन का दरोगा के पद पर चयन होने पर नरेन्द्र की आँखों मे ख़ुशी के आंसू आ गए। रश्मि के दरोगा के पद पर चयन होने की जानकारी मिलने पर रिश्तेदारों और आस पड़ोस के लोगो ने बधाई दी।
नरेन्द्र कुमार का कहना था कि वह पीसीएस कि तैयारी कर रहे थे लेकिन बहन कि तैयारी कारने के लिए उन्होंने पढ़ाई को बीच मे रोक दिया था लेकिन एक बार फिर उन्होंने अपनी तैयारी शुरू कर दी है और 2023 मे आयी पीसीएस की नौकरी के लिए उन्होंने आवेदन कर दिया है और अब तैयारी चल रही है।