झांसी । आग लगने पर होने वाली भयावह अग्निकांड की घटनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार जी के आदेशानुसार सभी स्थानों पर अग्नि से बचाव के तरीके बताए जा रहे हैं इसी क्रम में आज झांसी के रानी महल के सामने लोगों को आग से बचाव के प्रति जागरूक करने हेतु अग्नि सचेतक व निगरानी समिति की सदस्य सुश्री प्रगति शर्मा के संयोजन व मुख्य अग्निशमन अधिकारी राज किशोर राय के मुख्य आतिथ्य तथा रानी झांसी ताजिया कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल रशीद खान की अध्यक्षता व अग्निशमन अधिकारी रामकेश शुक्ला के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया, जिसमें वहां उपस्थित जनसमूह को आग से बचाव के तरीके बताएं व मौजूद जनता को पंपलेट बांटे, भविष्य में इस प्रकार के अग्निकांड की पुनरावृत्ति ना होने पाए इसके प्रति लोगों को जागरुक किया गया।
उक्त अवसर पर ट्रैफिक वार्डन, सड़क सुरक्षा समिति सदस्य दीपशिखा शर्मा, फायरमैन सोमवीर सिंह ,आशीष यादव, ड्राइवर बच्चू सिंह, जितेंद्र नायक ,अनुपम यादव, शाहरुख खान क्षेत्रवासियों में साबरा बेगम, नवाब अयान खान ,जरीना, गुड्डू देवी, सायरा बानो व बड़ी संख्या में जन समूह उपस्थित रहा।