गौकश और उसके बेटे का अवैध हथियारों के संग फोटो वायरल

4 Min Read
  • दबंग ने 100 गज के मकान के लिए सगे भाई का सिर फाड़ा, मुकदमा दर्ज
  • वारदात के बाद से पूरा परिवार घर छोड़कर हो गया है फरार, दबिश जारी

अग्र भारत ब्यूरो

आगरा। बाप बड़ा न भाईया सबसे बड़ा रुपइया। जी हां बंटवारे को लेकर भाई-भाई में झगड़ा कोई नई बात नहीं हैं। महाभारत भी भाईयों के बीच बंटवारे को लेकर ही हुआ था। मंटोला में बड़े भाई ने छोटे का हिस्सा नहीं देना पड़े। इसलिए उसे मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित के परिवार पर जानलेवा हमला बोल दिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया। उसके बाद से आरोपी परिवार फरार है, लेकिन अवैध हथियारों के संग फोटो भेजकर पीड़ित भाई को डरा-धमका रहा है।

बुधवार को पीड़ित भाई ने कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई है। आरोप लगाये हैं कि बड़ा भाई दबंग है। उसके खिलाफ शहर के चार थानों में अवैध हथियार रखने और गौकशी के मुकदमें दर्ज हैं। धमकी दी है कि मकान को भूल जा। बटवारे की बात मत कर वर्ना अंजाम बुरा होगा।

ये है पूरा मामला

मामला कुछ इस प्रकार है। मंटोला के महावीर नगर निवासी मोहम्मद इरफान पुत्र सिराजुद्दीन ने बताया कि वह कोतवाली सेक्टर में सिविल डिफेंस में है। वह सात भाई हैं। वह सबसे छोटा है। टेंट का करता है। चौथे नंबर के भाई समशेर उर्फ बल्लू और पांचवे नंबर के भाई पुन्ना ने नाले पर ही करीब 100 गज का मकान खरीदा था। मकान की लिखा-पढ़ी दोनों के नाम पर है। उसमें किरायेदार रहते हैं। समशेर की नीयत खराब हो गई है। वह छोटे भाई पुन्ना को मकान में से हिस्सा नहीं देना चाहता है। सात भाइयों में सबसे बड़ा चौधरी परवेश है। वह समशेर का पक्ष लेते हैं। 19 फरवरी की सुबह 11 बजे समशेर और पुन्ना में विवाद हो गया। आरोप है कि इसी बीच परवेश और उसका बेटा मुन्ना ने पुन्ना को पीटना शुरू कर दिया। उसे बचाने के लिए सबसे छोटा भाई मो. इरफान ने बीच-बचाव किया। आरोपी परवेश और उसके बेटे मुन्ना ने इरफान का सिर फाड़ दिया।

अपर पुलिस कमिश्नर से मिला पीड़ित

पुन्ना और इरफान ने थाने जाकर बडे भाई चौधरी परवेश, उसके बेटे मुन्ना और समशेर के खिलाफ तहरीर दी। मामले में पुलिस ने तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर दिया। पुलिस ने दबिश दी, लेकिन आरोपी परिवार तभी से फरार है। आरोप है कि परवेश ने मंगलवार को इरफान और अन्य लोगों के मोबाइल पर अवैध हथियार दिखाते हुए फोटो भेजे। कहा कि मामले से हट जा, वर्ना अंजाम बुरा होगा। इरफान ने आज मामले की गंभीरता देखते हुए फोटो और शिकायत अपर पुलिस कमिश्नर केशव चौधरी से मिला। इरफान ने अपर पुलिस कमिश्नर को श्री चौधरी ने मंटोला इंस्पेक्टर को निद्रेश दिये कि तत्काल कार्रवाई की जाये।

पिस्टल और अवैध तमंचा के फोटो वायरल

चौधरी परवेश के दो फोटो हैं। उसके हाथ में रिवाल्वर है। वह उसमें कारतूस लोड करता दिख रहा है। देखने से लाइसेंसी प्रतीत होती है। उसके भाई ने बताया कि घर में किसी हथियार का लाइसेंस नहीं हैं। एक फोटो में परवेश का बेटा मुन्ना भी है। वह 12 बोर की एक तमंचा लेकर खड़ा है। आम बोल-चाल में उसे पौना कहते हैं। उसमें एक जंजीर भी लटकी हुई है। इंस्पेक्टर मंटोला आलोक सिंह ने बताया कि पुलिस लगातार दबिश दे रही है। आरोपी फरार है। वायरल फोटो की जानकारी मिली है। दोनों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version