आगरा: आगरा-जयपुर हाईवे पर फतेहपुर सीकरी के पास मंडी गुड़ गांव में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे जालौर (राजस्थान) निवासियों को लेकर जा रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी आवारा पशु से टकराकर पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब 12:30 बजे यह हादसा हुआ। स्कॉर्पियो गाड़ी जब मंडी गुड़ के पास पहुंची तो अचानक सड़क पर आए एक आवारा पशु से टकरा गई। गाड़ी अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में सवार लोग चीख पुकार मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां ओटाराम और हनुमान राम को मृत घोषित कर दिया गया। बाकी घायलों को गंभीर हालत में आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
हादसे के कारण
हादसे का मुख्य कारण सड़क पर आवारा पशुओं का होना बताया जा रहा है। हादसे के बाद एक बार फिर आवारा पशुओं की समस्या पर सवाल उठ रहे हैं।
प्रशासन की कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।