शामली। सामान्य कद से कम अजीम अपने निकाह को लेकर बेहद खुश हैं और उनकी चाहत है कि उनके निकाह में देश के पीएम नरेंद्र मोदी और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ और सपा मुखिया अखिलेश यादव शामिल हों। दो फीट छह इंच कद वाला अजीम मंसूरी अपने निकाह को लेकर सुर्खियों में हैं। अजीम का एक और वीडियो वायरल हुआ। इसमें वह इच्छा जता रहे हैं कि अपने निकाह के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ पूर्व सीएम अखिलेश यादव को भी बुलाना चाहते हैं। हालांकि स्वजन अब निकाह की तारीख आगे बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। वह चंद लोगों के साथ हापुड़ जाकर निकाह कराना चाहते हैं।
शेरवानी और थ्री पीस सूट कराया है तैयार
कैराना निवासी अजीम का निकाह हापुड़ निवासी बुशरा के साथ सात नवंबर को होना तय किया गया था। अजीम अपने लिए शेरवानी और थ्री पीस सूट भी तैयार करा रहे हैं। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। इसी के साथ बुधवार को एक नया वीडियो वायरल हुआ। अजीम के चाचा नौशाद ने बताया कि निकाह की खबर वायरल होने के कारण बहुत से रिश्तेदार, मित्र और परिचित इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं, लेकिन हमारा परिवार यह नहीं चाहता कि लड़की पक्ष पर अधिक बोझ पड़े। ऐसे में निकाह की तारीख आगे बढ़ाई जाएगी। इसी के साथ ही चुनिंदा लोगों को ही बराती के रूप में ले जाकर निकाह कराया जाएगा।
मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव से मिले थे अजीम
एक समय अजीम पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव से भी मिले थे। पिछले साल उन्होंने अपने साथी के साथ शामली के महिला थाने पहुंचकर भी शादी कराने की गुहार लगाई थी। इसकी मीडिया में खूब चर्चा हुई थी।
कैराना में कॉस्मेटिक का स्टोर चलाने वाले अजीम ने कक्षा पांच तक की पढ़ाई की है। अजीम वाट्सएप व फेसबुक का खूब इस्तेमाल करते हैं। उनका कद छोटा होने की वजह से उन्हें अपने लिए जीवनसाथी मिलने में दिक्कत आ रही थी। पिछले साल उनकी यह कहानी जैसे ही वायरल हुई उनके पास शादी के लिए प्रस्ताव आने लगे थे।