पीएम मोदी आज वाराणसी में, 1565 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे

Jagannath Prasad
2 Min Read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 31वीं बार आएंगे। इस दौरान वह पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा, वह काशी सहित उत्तर प्रदेश के 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण भी करेंगे। प्रधानमंत्री महिला आरक्षण विधेयक पर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में महिलाओं से संवाद करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी दोपहर साढ़े बारह बजे वाराणसी पहुंचेंगे। सबसे पहले वह गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। यह स्टेडियम 450 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। इसके बाद वह संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में महिलाओं से संवाद करेंगे। इस संवाद में महिला आरक्षण विधेयक पर चर्चा होगी।

See also  इटावा: विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

इसके बाद प्रधानमंत्री रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जाएंगे। वहां काशी सांसद खेल महोत्सव के विजेता प्रतिभागियों से संवाद करेंगे। साथ ही, वह काशी सहित उत्तर प्रदेश के 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण करेंगे। इन विद्यालयों के निर्माण पर 1115 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। प्रधानमंत्री इन विद्यालयों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों से वर्चुअल जुड़ेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को लेकर वाराणसी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

 पीएम मोदी के बनारस दौरे के प्रमुख बिंदु:

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में 31वीं बार आएंगे।
  • वह पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे।
  • इसके अलावा, वह काशी सहित उत्तर प्रदेश के 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण भी करेंगे।
  • प्रधानमंत्री महिला आरक्षण विधेयक पर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में महिलाओं से संवाद करेंगे।
See also  अश्लील क्लीपिंग बना फेसबुक पर की अपलोड, मुकदमा दर्ज

प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे से वाराणसी के विकास को गति मिलेगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के बनने से शहर में खेलों को बढ़ावा मिलेगा। अटल आवासीय विद्यालयों के निर्माण से बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी। प्रधानमंत्री के संवाद से महिला आरक्षण विधेयक को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ेगी।

See also  आगरा: मुकदमे के बाद भी थाने से चरित्र प्रमाण पत्रों पर लग रही रिपोर्ट, सीकरी पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
Share This Article
Leave a comment