मृतक पिता के फर्जी हस्ताक्षर कर चेक से निकाली धनराशि, पीड़ित मां ने आरोपी बेटे के खिलाफ दी तहरीर

Sumit Garg
2 Min Read

अग्रभारत,

आगरा। थाना जगदीशपुरा अंतर्गत गांव विलासगंज निवासी विधवा कमलेश अपने ही बेटे गोविंद सिंह की धोखाधड़ी का शिकार होकर कार्रवाई के लिए भटक रही है। उसके पति द्वारा जीवित रहते हुए अपनी मेहनत से जो कमाई की थी, बेटे की कारगुजारी के कारण आज भुखमरी के कगार पर है।
बताया जाता है कि विधवा कमलेश के पति मुन्नालाल का निधन 2019 में हो गया था। कमलेश के तीन पुत्र और तीन पुत्री हैं। उसके पति ने दिन रात मेहनत करके की गई कमाई धनराशि को बैंक में जमा करवा दिया था। पति के निधन के बाद कमलेश को इस धनराशि से परिवार के जीवनयापन की आस थी। कमलेश की उम्मीदें उस समय धूमिल हो गई, जब उसको मालूम हुआ कि उसके पति के बैंक खाते में फर्जी हस्ताक्षर करके चैक के माध्यम से लगभग 4.5 लाख की धनराशि निकाल ली है। कमलेश के पैरों तले जमीन खिसक गई। इस मामले में कमलेश द्वारा समाधान दिवस से लेकर डीसीपी को लिखित शिकायत देकर पुत्र गोविंद सिंह के खिलाफ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। पीड़िता के अनुसार उसका पुत्र उसको आए दिन धमका रहा है, उसका जीना दूभर कर दिया गया है। इस मामले में डीसीपी सूरज रॉय ने थाना जगदीशपुरा को अभियोग पंजीकृत करने को निर्देशित किया है।

See also  हर घर की टोटी से निकलेगा गंगाजल - राजकुमार चाहर

See also  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने समान नागरिक संहिता पर गोष्ठी का आयोजन किया
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.