एटा में गुस्साए आंदोलनकारी विधुतकर्मी, नेता को घर से उठाने का पुलिस पर आरोप

Aditya Acharya
4 Min Read

प्रदीप यादव

एटा जनपद मुख्यालय पर विधुत कर्मचारी संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे विद्युत कर्मियों के धरने के एटा के संयोजक के अचानक उनके आवास से दो मोटर साइकिल सवारों द्वारा ले जाने या प्रशासन द्वारा आंदोलन कुचलने के उद्देश्य पकड़वाने रहस्यमय अपहरण की सूचना पर विद्युत कर्मियों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया और विरोध स्वरूप विद्युत कर्मियों ने कोतवाली नगर का घेराव कर प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की तथा जिला प्रशासन एवं पुलिस कर्मियों को अपने नेता जेई की सुबह तक वापसी न होने पर प्रातः 6 बजे से जेल भरो आंदोलन की चेतावनी दी है।

जाने क्या दी संयुक्त संघर्ष समिति के प्रचार सचिव ने चेतावनी
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के प्रचार सचिव सुमित कुमार सोनी ने बताया कि हम नियम से हड़ताल कर रहे थे हड़ताल के दौरान आंदोलन के संयोजक सौरभ त्रिपाठी अवर अभियंता को जबरन प्रशासन द्वारा घर से उठा लिया गया प्रशासन का यह आंदोलन को कुचलने का कुचक्र है हमारे द्वारा उनके फोन पर कई बार फोन करने पर उनका फोन बंद मिल रहा है।

See also  अखिल भारत हिन्दू महासभा ने जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा, सीतापुर मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट से फांसी की सजा की मांग

उन्होंने कहा हमें शक है कि उन्हें एसओजी या पुलिस द्वारा. एक षड्यंत्र के तहत उठाया गया है साथ ही उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रशासन हमें परेशान करेगा तो हम जेल भरो आंदोलन करने को बाध्य होंगे तथा शांतिपूर्वक चल रहे हैं इस आंदोलन को और तीव्र करेंगे जिससे जनपद में तबाही मच जाएगी। पुलिस हमें कोई सहयोग नहीं कर रही वह हमारे आंदोलन को कुचलने के प्रयास में है प्रशासन ने जो कूटनीति अपनाई है हम उसका पुरजोर विरोध करते हैं। आशंका है कि पुलिस वालों ने आंदोलन दबाने के उद्देश्य से हमारे नेता सौरभ त्रिपाठी को उठा लिया गया है।

यह आंदोलन कुचलने का प्रशासन का प्रयास
उन्होंने कहा कि हमारी रणनीति है कि अभी हम नियमानुसार आंदोलन कर रहे हैं अगर सुबह तक हमारे नेता वापस नहीं आए तो कल सुबह 6 बजे के बाद जेल भरो आंदोलन शुरू कर देंगे।

See also  लोकसभा चुनाव: सपा ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी सूची, चाचा शिवपाल यादव को बदायूं से टिकट, भाई धर्मेंद्र यादव का टिकट काटा

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर सुधीर कुमार राघव ने बताया कि सौरभ त्रिपाठी जलेसर के जेई हैं तथा उनके फोन की लोकेशन से पता चला है कि वह जलेसर में है उनका कोई भी अपहरण या गायब होने की कोई सूचना नहीं है। आपको बताते चलें एटा में विद्युत कर्मियों के आंदोलन के चलते दर्जनों गांव में अंधेरा छा गया है शहर मैं भी कई मोहल्लों में अंधेरा है। जिन घरों में बिजली खराब हो गई है वह ठीक नहीं हो पा रही है प्रशासन ने विद्युत कर्मियों के आंदोलन के चलते किसी भी अव्यवस्था होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए सभी विद्युत सब स्टेशनों को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया है सभी स्टेशनों पर भारी पुलिस बल तैनात है।

See also  अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने ऊर्जा मंत्री का जताया आभार

103 गांव की विद्युत आपूर्ति ठप्प
आपको बताते चलें कि इस आंदोलन के चलते चलें जनपद में विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है तहसील जलेसर क्षेत्र के तीन फीडर आईटीआई, कोसमा व टिमरुआ से जुड़े 100 से ज्यादा गांव में आपूर्ति पूरी तरह ध्वस्त हो गई। वहीं टिमरुआ फीडर पर पिछले तीन दिन से आपूर्ति बाधित चल रही है। अलीगंज में अमृतपुर फीडर ठप होने से 7 गांव की आपूर्ति शुक्रवार की सुबह से ठप है सकीट फीडर पर भी आज सुबह से आपूर्ति बाधित हो गई। इससे उस फीडर के एक दर्जन गांव की आपूर्ति ठप हो गई।

 

See also  आगरा: अशलील हरकत, हत्या और पॉक्सो एक्ट के आरोपी को आजीवन कारावास, 50 हजार रुपये का जुर्माना
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement